scriptlockdown 2.0 की बड़ी खबर: शहर में फिर शुरू होगी थोक सब्जी मंडी, इन लोगों को मिलेगी खरीदी की छूट | breaking news in jabalpur: sabji mandi now open for wholesale market | Patrika News
जबलपुर

lockdown 2.0 की बड़ी खबर: शहर में फिर शुरू होगी थोक सब्जी मंडी, इन लोगों को मिलेगी खरीदी की छूट

जबलपुर की बड़ी खबर: शहर में फिर शुरू होगी थोक सब्जी मंडी, इन लोगों को मिलेगी खरीदी की छूट
 

जबलपुरApr 16, 2020 / 11:00 am

Lalit kostha

sabji

Lockdown: profiteers will now be taken action in the markets

जबलपुर। आमजन तक आवश्यक सामग्री आसानी से पहुंचाने के लिए सम्भागायुक्त रवींद्र कुमार मिश्रा ने बुधवार को व्यापारियों के साथ बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि थोक सब्जी मंडी पहले से चयनित विकेंद्रीकृत स्थानों पर ही लगेगी। सम्भागयुक्त ने कहा कि थोक व्यापारी फुटकर व्यापारियों को ही सामग्री दें। नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। लोगों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है। 3 मई तक बढ़े लॉक डाउन के बाद प्रशासन हर स्तर पर आम नागरिकों की सहूलियतों को ध्यान में रखे हुए है।

फुटकर व्यापारी ही कर सकेंगे खरीदी
समय भी निर्धारित- बैठक में बताया गया कि थोक सब्जी व्यापारी सुबह तीन बजे से सुबह 7 बजे तक फु टकर व्यापारियों को सब्जी बेच सकेंगे। फुटकर व्यापारी मोहल्लों-कॉलोनियों में सब्जी बेचेंगे। किराना सामग्रियों की थोक व फु टकर बिक्री सुबह 6 बजे से 11 बजे तक होगी। दूध का विक्रय सुबह पांच बजे से 8 बजे और शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक करने की अनुमति होगी। दवा दुकानें वर्तमान व्यवस्था के अनुसार खुलेंगी। किसी भी मालवाहक वाहनों के आवागमन को नहीं रोका जाएगा।बैठक में बताया गया कि धूमा, उमरिया, पाटन बायपास, माढ़ोताल थाना नाकों में मालवाहक वाहनों के परिवहन में दिक्कत आ रही है। इस पर संभागायुक्त तथा आईजी पुलिस ने जांच कर व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Jabalpur / lockdown 2.0 की बड़ी खबर: शहर में फिर शुरू होगी थोक सब्जी मंडी, इन लोगों को मिलेगी खरीदी की छूट

ट्रेंडिंग वीडियो