फुटकर व्यापारी ही कर सकेंगे खरीदी
समय भी निर्धारित- बैठक में बताया गया कि थोक सब्जी व्यापारी सुबह तीन बजे से सुबह 7 बजे तक फु टकर व्यापारियों को सब्जी बेच सकेंगे। फुटकर व्यापारी मोहल्लों-कॉलोनियों में सब्जी बेचेंगे। किराना सामग्रियों की थोक व फु टकर बिक्री सुबह 6 बजे से 11 बजे तक होगी। दूध का विक्रय सुबह पांच बजे से 8 बजे और शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक करने की अनुमति होगी। दवा दुकानें वर्तमान व्यवस्था के अनुसार खुलेंगी। किसी भी मालवाहक वाहनों के आवागमन को नहीं रोका जाएगा।बैठक में बताया गया कि धूमा, उमरिया, पाटन बायपास, माढ़ोताल थाना नाकों में मालवाहक वाहनों के परिवहन में दिक्कत आ रही है। इस पर संभागायुक्त तथा आईजी पुलिस ने जांच कर व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया।