scriptBJP के नेता की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद मोबाइल और बाइक छीनकर भागे हमलावर | BJP leader shot dead attackers bike and mobile looted after murder | Patrika News
जबलपुर

BJP के नेता की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद मोबाइल और बाइक छीनकर भागे हमलावर

जबलपुर के खितौला इलाके में भाजपा के सिहोरा नगर मंडल के पूर्व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश बर्मन की गोली मारकर हत्या की गई है।

जबलपुरNov 03, 2021 / 04:57 pm

Faiz

News

BJP के नेता की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद मोबाइल और बाइक छीनकर भागे हमलावर

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के खितौला इलाके में भाजपा के सिहोरा नगर मंडल के पूर्व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश बर्मन की गोली मारकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि, बदमाशों ने उस समय उनकी हत्या की है, जब वो कुछ सामान लेने के लिए बाइक से बाजार निकले थे। हमलावर सुरेश की हत्या के बाद उनका मोबाइल और बाइक लेकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि, मृतक की जेब में 4 हजार रुपए भी रखे थे, जो बदमाश नहीं ले गए। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

शहर के खितौला थाना प्रभारी जगोतिन मसराम ने बताया कि, वार्ड नंबर 9 के पहरेवा नाका क्षेत्र में रहने वाले सुरेश बर्मन की अपने घर के नीचे ही वेल्डिंग की दुकान है। साथ ही, वो पूर्व में बीजेपी के पद पर भी रह चुके हैं। मौजूदा समय में वो बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता थे। मंगलवार रात 10 बजे के करीब वो अपनी पत्नी के बताए अनुसार त्योहार के लिए कुछ सामान लेने निकले थे। वो अपनी बाइक से खितौला के लिए रवाना हुए थे। खितौला मोड़ पर पेट्रोल टेंक के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी। गोली सिर के पार निकल गई, जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।


वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर सुरेश का मोबाइल फोन और बाइक लेकर घटना स्थल से फरार हो गए। जबकि, उनकी जेब में 4 हजार रुपए भी रखे थे, जिन्हें बदमाशों ने नहीं निकाला। फिलहाल, पुलिस इस बात की तस्दीख करने में जुटी है कि, बदमाशों की संख्या कितनी थी। पुलिस को हैरानी इस बात की है कि, इस वारदात को होते हुए मौके पर मौजूद किसी भी शख्स ने नहीं देखा।

 

पढ़ें ये खास खबर- पोस्टमार्टम के इंतजार में 24 घंटे अस्पताल में पड़ा रहा बालिका का शव, नाराज होकर धरने पर बैठे विधायक

राहगीर समझे एक्सीडेंट हुआ है

News

वारदात के बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने समझा कि, युवक के साथ सड़क हादसा हुआ है। रास्ते से गुजरने वाले एक व्यक्ति द्वारा डायल-100 को भी सड़क हादसे की सूचना के तहत बुलाया गया। जानकारी गते ही मौके पर पहुंची पुलिस को भी शुरुआती पड़ताल में ये लगा कि, शायद एक्सीडेंट हुआ होगा, लेकिन बाद में पुलिस ने शव की ठीक से पड़ताल की तो पता लगा कि, युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया।


बुधवार को हुआ पोस्टमार्टम

News

सुरेश के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को सिहोरा में हुआ। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मृतक सुरेश बर्मन के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार के साथ शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कड़ाई से जांच कराने और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने का आश्वासन दे गए हैं।


किसी को समझ नहीं आ रहा, क्यों मार दिया

News

मृतक के भतीजे राकेश कुमार बर्मन के अनुसार, उसके बड़े पापा की कभी भी किसी से कोई अनबन नहीं हुई, न ही उनकी किसी से दुश्मनी थी। मृतक की तीन बेटियां हैं, जिन्हें जब पिता की मौत की खबर लगी, तो वो बेसुध हो गई हैं। तीनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर हत्यारों की मंशा क्या थी? एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार, सनसनीखेज हत्याकांड और लूट के प्रकरण की तकनीकी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

वैक्सीन के दीप से छटा खौफ का अंधेरा – दैखें video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x859cwk

Hindi News / Jabalpur / BJP के नेता की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद मोबाइल और बाइक छीनकर भागे हमलावर

ट्रेंडिंग वीडियो