scriptबड़ी खबर : भेड़ाघाट के गोपालपुर में नर्मदा में डूबे दो लड़के, दोनों की मौत | Big news: Two boys drowned in Narmada in Gopalpur of Bhedaghat, both died | Patrika News
जबलपुर

बड़ी खबर : भेड़ाघाट के गोपालपुर में नर्मदा में डूबे दो लड़के, दोनों की मौत

बड़ी खबर : भेड़ाघाट के गोपालपुर में नर्मदा में डूबे दो लड़के, दोनों की मौत

जबलपुरJun 04, 2024 / 04:17 pm

Lalit kostha

Dirty water is being released into Narmada by connecting city drains, river water is getting polluted.

Dirty water is being released into Narmada by connecting city drains, river water is getting polluted.

जबलपुर . जिले के भेड़ाघाट स्थित गोपालपुर के नर्मदा घाट पर रविवार को नहाने गए दो युवकों की नदी में डूब जाने की वजह से मौत हो गई है। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने सोमवार को दोनों युवकों का शव नदी से बाहर निकला। पुलिस ने बताया कि रविवार को गोपालपुर स्थित लक्ष्मी मंदिर के पास नर्मदा घाट पर कांचघर निवासी राहुल रैकवार और गोकलपुर निवासी कमल रैकवार अपने दो साथियों शुभम साहेबराव और विक्की रैकवार के साथ नहाने आए थे। कमल और राहुल ने दोनों मित्रों को खाना लाने के लिए ढाबे पर भेज दिया। जब वे वापस लौटे तो उन्हें कमल और राहुल नहीं दिखाई दिए। दोनों युवकों ने अपने साथियों को खोजा लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। घाट पर उनके कपड़े और मोबाइल रखे मिले। संदेह होते ही दोनों युवकों ने उनके परिजन समेत पुलिस को खबर दी।
सुबह मिले शव

भेड़ाघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को खोजा लेकिन रात हो जाने की वजह से उनका कहीं पता नहीं चला। सोमवार की सुबह पुलिस की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम के सदस्य सुनील, प्रीतम, नितिन, पंकज और सैनिक तेजी लाल के साथ स्थानीय गोताखोरों को दोनों की तलाश में लगाया गया। दोनों युवक के शव करीब 25 फीट गहराई से बरामद किए गए।

Hindi News / Jabalpur / बड़ी खबर : भेड़ाघाट के गोपालपुर में नर्मदा में डूबे दो लड़के, दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो