scriptबड़ी खबर : ओएफके जबलपुर में बनेगा 125 एमएम एंटी टैंक एमुनेशन का देशी वर्जन, सेना की बढ़ेगी ताकत | Big news: 125 mm anti-tank ammunition Indigenous version will be made in OFK Jabalpur | Patrika News
जबलपुर

बड़ी खबर : ओएफके जबलपुर में बनेगा 125 एमएम एंटी टैंक एमुनेशन का देशी वर्जन, सेना की बढ़ेगी ताकत

बड़ी खबर : ओएफके जबलपुर में बनेगा 125 एमएम एंटी टैंक एमुनेशन का देशी वर्जन, सेना की बढ़ेगी ताकत

जबलपुरJul 24, 2024 / 12:55 pm

Lalit kostha

OFK Jabalpur

OFK Jabalpur

जबलपुर. आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में जल्द ही 125 एमएम एंटी टैंक एमुनेशन के स्वदेशी वर्जन का उत्पादन शुरू होगा। अभी यहां सेमी नॉक डाउन एवं कपलीट नॉक डाउन वर्जन का उत्पादन हो चुका है। इस प्रोजेक्ट को लेकर यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक देबाशीष बैनर्जी ने खमरिया का दौरा किया। इस प्रोजेक्ट में सहयोग दे रहे रूसी दल भी मंगलवार को फैक्ट्री पहुंचा।
anti-tank bombs
anti-tank bombs
निर्माणी के दौरे में आए बैनर्जी के साथ आयुध निर्माणी भंडारा एवं एचएपीएफ पुणे के मुय महाप्रबंधक भी मौजूद थे। निर्माणी के मुय महाप्रबंधक एमएन हालदार ने अगवानी की। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बैनर्जी ने निर्माणी मे मैंगो प्रोजेक्ट के तहत 125 एमएम एयूनिशन को बनाने के लिए जो पूर्ण सुविधा विकसित की है उसका निरिक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने रसियन प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
रसियन प्रतिनिधिमंडल के साथ मैंगो प्रोजेक्ट के अंतिम चरण के कार्यों की समीक्षा की। इस प्रोजेक्ट के लिए कलपुर्जे और जरूरी सामग्री रूस से आ रही थी। अब इसका स्वदेशी वर्जन तैयार होना है। खमरिया में 125 एम एम एयूनिशन का पूर्ण रूप से भारत सरकार के स्वदेशी करण अभियान के तहत उत्पादन किया जाएगा । इस अवसर पर एमआइएल के निदेशक ऑपेरशन एवं मुय वित्त अधिकारी प्रकाश अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News/ Jabalpur / बड़ी खबर : ओएफके जबलपुर में बनेगा 125 एमएम एंटी टैंक एमुनेशन का देशी वर्जन, सेना की बढ़ेगी ताकत

ट्रेंडिंग वीडियो