scriptएमपी का यह सरकारी अस्पताल देश में है बेस्ट, सरकार ने जारी किया सर्टिफिकेट | best govt hospital in india | Patrika News
जबलपुर

एमपी का यह सरकारी अस्पताल देश में है बेस्ट, सरकार ने जारी किया सर्टिफिकेट

गर्भवती महिलाओं के लिए आधुनिक सुविधाएं

जबलपुरMar 14, 2019 / 11:21 pm

deepankar roy

govt of rajasthan

hospital

जबलपुर. प्रसूताओं को बेहतर उपचार देने के मामले में एल्गिन अस्पताल के खाते में फिर एक और उपलब्धि आयी है। कायाकल्प में प्रदेश में अव्वल अस्पताल को अब राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर सुविधाओं के लिए पहचान मिली है। लक्ष्य योजना के तहत अस्पताल ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण हासिल किया है। सम्मानजनक मातृत्व देखभाल को ध्यान में रखते हुए देशभर के चुनिंदा अस्पतालों में व्यवस्थाओं की जांच की गई। प्रदेश में कायाकल्प में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को लक्ष्य के लिए जांचा गया था। जांच में एल्गिन में प्रसूताओं के लिए ऑपरेशन थिएटर और ओटी की व्यवस्थाएं बेहतर मिली। अन्य बिंदुओं पर भी अच्छे अंक हासिल करने के कारण अस्पताल को प्रमाणीकरण हासिल किया। प्रदेश में सिर्फ तीन सरकारी अस्पताल ही 90 प्रतिशत से अधिक हासिल करके प्रमाणीकरण प्राप्त किए है। इसमें एल्गिन भी शामिल है।

633 बिंदुओं पर जांच-
लक्ष्य कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मूल्यांकन में 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले सरकारी अस्पतालों की जांच की जाती है। लक्ष्य के तहत ओटी एवं लेबर रुम का आंतरिक मूल्यांकन होता है। प्रसूताओं के लिए मुहैया अन्य सुविधाओं को जांचा जाता है। इसमें लेबर रुम की 333 बिंदुओं एवं ओटी की व्यवस्थाओं को 300 बिंदु पर परखा जाता है। प्रत्येक बिंदु पर 2 अंक प्राप्त होते है। जांच के लिए 11 एवं 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश और गुजरात के सरकारी अस्पताल से दो विशेषज्ञ चिकित्सक आए थे।

पांच लाख रुपए प्रति वर्ष अनुदान-
लक्ष्य योजना के तहत 70 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ प्रमाणिकरण प्राप्त करने वाले सरकारी अस्पतालों को तीन श्रेणी में प्रोत्साहन राशि बतौर अनुदान दी जाती है। इसमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक पर पांच-पांच लाख रुपए राशि का प्रावधान है। 80 प्रतिशत से अधिक और 90 से कम होने पर 3 लाख रुपए। यह राशि ओटी एवं लेबर रुम की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर खर्च कर सकते है।

लक्ष्य अभियान में प्रदेश के टॉप फाइव जिले-
1. सतना : 96
2. शिवपुरी : 93
3. जबलपुर : 91
4. रतलाम : 85
5. शहडोल : 80

(नोट: अंक प्रतिशत में )

Hindi News / Jabalpur / एमपी का यह सरकारी अस्पताल देश में है बेस्ट, सरकार ने जारी किया सर्टिफिकेट

ट्रेंडिंग वीडियो