दुर्लभ संयोग
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार गुरुवार रात 11.35 बजे पूर्णिमा तिथि शुरू हो गई, जो शुक्रवार को रात 11.02 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार इसी दिन वैशाख पूर्णिमा मनाई जाएगी। पूर्णिमा तिथि पर नर्मदा स्नान, दान-पुण्य और पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। वैशाख पूर्णिमा पर कई वर्षों के बाद दुर्लभ संयोग बना है।
रामपुर में फहराई धम्मध्वज
तथागत गौतम बुद्ध की जयंती के अवसर पर शहर में जगह-जगह आयोजन हो रहे हैं। जयंती दिवस पर रामपुर सहित अन्य जगहों पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसके पूर्व गुरुवार को सिविक सेंटर से श्रद्धालुओं ने धम्मयात्रा का आयोजन किया। वहीं इसी तारतम्य में रविवार को लम्हेटाघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
परित्राण पाठ
रामपुर छापर में विश्वदीप बुद्ध विहार के संयोजन में गौतम बुद्ध की जयंती पर शुक्रवार सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू हुए हैं। धम्मध्वज फहराए जाने के साथ ही महिला मंडल की सदस्यों द्वारा परित्राण पाठ किया। समिति के सुरेन्द्र इंगले, नीलेश सोमकुंवर, सिद्धार्थ, कृपा खरे, अनिता काम्बले समेत समाज के लोग उपस्थित रहे।