एनएसजी (नेशनल सिक्युरिटी ग्रुप) के बम निरोधक दस्ते ने मौके से बम और खोखे जब्त किए है। यह सभी आयुध निर्माणियों से स्क्रेप में खरीदा गया माल है। इनमें दर्ज अंकों की मदद से यह पता लगाया जाएगा कि आखिरकार यह स्क्रेप थे या फिर कुछ और। इस मामले की जांच आयुध निर्माणी खमरिया समेत अन्य आयुध निर्माणियों तक पहुंच सकती है।
100 मीटर दूर तक मिले टुकड़े, होगा डीएनए
विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस की सर्च टीम को 50 से 100 मीटर दूर तक मांस के छोटे-छोटे टुकड़े मिले। फॉरेंसिक टीम ने मांस के टुकड़ों समेत हाथ और मानव खोपड़ी को जांच के लिए ले लिया है। इनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। पुलिस ने भोलाराम के बेटे राजा और खलील के परिजनों के सैपल भी लेगी।
घटना स्थल पर पुलिस को एक हाथ और मांस के लोथड़े मिले थे। आशंका जाहिर की गई कि यह हाथ वहां काम करने वाले गौर सिमरिया निवासी भोलाराम भूमिया (48) का है। भोलाराम के बेटे राजा ने पुलिस को बताया कि पिता कबाडख़ाने में गैस कटर चलाने का काम करते थे। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह वे बाइक एमपी 20 एनएक्स 0933 से टिफिन लेकर कबाडख़ाने गए थे। यही बाइक विस्फोट के बाद कबाडख़ाने में मिली थी।
आनंद नगर 16 क्वार्टर निवासी खलील भी कबाडख़ाने में ही काम करता था। विस्फोट के बाद से वह लापता है। शुक्रवार को खलील के परिजन भी वहां पहुंचे। लेकिन, देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका।