scriptघर में नहीं रहेगी अनाज और खाने की कमी, आज करें इस देवी की पूजा | annapurna mata ki puja vidhi or upay in hindi | Patrika News
जबलपुर

घर में नहीं रहेगी अनाज और खाने की कमी, आज करें इस देवी की पूजा

घर में नहीं रहेगी अनाज और खाने की कमी, आज करें इस देवी की पूजा

जबलपुरDec 13, 2018 / 09:54 am

Lalit kostha

annapurna mata ki puja vidhi or upay in hindi

annapurna mata ki puja vidhi or upay in hindi

मां अन्नपूर्णा की आराधना- महिलाएं मातारानी को अर्पित करेंगी श्रंगार, होगी महाआरती
जबलपुर। सुख सौभाग्य की कामना के साथ भक्तों द्वारा किए जा रहे श्री अन्नपूर्णा व्रत का क्रम निरंतर चल रहा है। कबूतरखाना निवाडग़ंज स्थित श्री अन्नपूर्णा मंदिर में इसी कड़ी में गुरुवार को महिलाओं द्वारा मातारानी को श्रंगार अर्पित किया जाएगा।
पं. संजय राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि इस दिन चम्पा षष्ठी के अवसर पर सुबह 8 बजे से शाम तक शृंगार अर्पित किया जाएगा। महिलाओं द्वारा शाम 7 बजे मातारानी की महाआरती की जाएगी। मां अन्नपूर्णा के व्रत व पूजन के लिए गुरुवार के दिन विशेष महत्व है। चम्पा षष्ठी को गुरुवार का संयोग होने से भक्तों में विशेष उत्साह है। महिलाओं द्वारा मातारानी को धान्य (चावल) और शृृंगार चढ़ाया जाएगा।

कहा जाता है कि चम्पा षष्ठी के दिन मातारानी को शृंगार अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हंै। सुबह से देर रात तक भजनों की प्रस्तुति महिला मंडली द्वारा दी जाएगी। अगहन मास की पंचमी से 21 दिवसीय व्रत महोत्सव प्रारम्भ हुआ है, जिसका समापन पूर्णिमा 22 दिसंबर को होगा। समापन अवसर पर हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। व्रतधारियों से सुषमा गोस्वामी, रंजना गोस्वामी, सावित्री परोहा, सुरेखा केशरवानी, सीमा केशरवानी, रेखा यादव, अर्चना यादव, वर्षा साहू, वैशाली पंड्या, ममता राय व अन्य ने उपस्थिति की अपील की है।

ज्योतिषाचार्य पं. सचिनदेव महाराज के अनुसार अन्न का अनादर कभी नहीं करना चाहिए, लेकिन इस दिन खास सावधानी बरतनी चाहिए। माना जाता है कि इस दिन रसोई, चूल्हे आदि का पूजन करने से घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती और देवी की कृपा बनी रहती है।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार ऐसी मान्यता है जब पृथ्वी पर अन्न की कमी हो गयी थी, तब मां पार्वती ने अन्न की देवी, मां अन्नपूर्णा के रूप में प्रकट होकर पृथ्वी लोक पर अन्न उपलब्ध कराकर लोगों की रक्षा की थी। जिस दिन मां अन्नपूर्णा की उत्पत्ति हुई, वह मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा थी। इसी कारण मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है। इस दिन मार्गशीर्ष पूर्णिमा तथा त्रिपुरा भैरवी जयंती भी मनाई जाती है। इस दिन दान का विशेष महत्व है।

Hindi News / Jabalpur / घर में नहीं रहेगी अनाज और खाने की कमी, आज करें इस देवी की पूजा

ट्रेंडिंग वीडियो