amazing MP : तेंदूपत्ता गोदाम के आग हादसे में चार करोड़ रुपए के इंश्योरेंस के क्लेम के मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इंश्योरेंस के कम्पनी के अधिकारियों और गोदाम संचालकों ने उन गोदामों में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बता दिया जिनमें बिजली के कनेक्शन ही नहीं थे। सीबीआइ ने ओरिएंटल इंश्योरेंस के दो अधिकारियों, सर्वेयर, गोदाम संचालक सहित 15 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित तरीके से धन हड़पने व भ्रष्टाचार निवारण कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
amazing MP : दो अधिकारी व सर्वेयर सहित तेंदूपत्ता गोदाम मालिक पर एफआइआर
सीबीआइ की जबलपुर यूनिट द्वारा दर्ज की गई एफआइआर के अनुसार तेंदूपत्ता का भंडारण करने वाली सात फर्मों ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कम्पनी की सतना ब्रांच से मई 2022 में गोदामों का इंश्योरेंस कराया। इसके एवज में 14 पॉलिसियां कम्पनी ने फर्म के प्रोपराइटर्स को दी। इसके एक महीने बाद ही यानी की जून 2022 में गोदामों में रहस्यमयी तरीके से आग लगने की घटना सामने आई।
amazing MP : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी का मामला
जिसकी शिकायत पुलिस में करते हुए बताया गया, शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ। तीन महीने की जांच के बाद ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों डिवीजनल मैनेजर आरसी परतेती और डेवलमेंट ऑफिसर विजय कुमार मोंगिया ने फर्जीवाड़े की कागजी कार्यवाही पूरी करवाकर चार करोड़ रुपए का क्लेम पारित कर दिया। सितम्बर 2022 में सभी फर्मों को चार करोड़ रुपए की बीमा राशि भी जारी कर दी गई।
amazing MP : इन पर दर्ज केस
विजय मोंगिया, डेवलपमेन्ट ऑफिसर, ओरिएंटल इंश्योरेंस कम्पनी, सतना संभाग
प्रशांत पांडे, प्रोपराइटर मेसर्स विंध्याचल एंटरप्राइजेज
दीपक कुमार पांडे, प्रोपराइटर मेसर्स डीके ट्रेडिंग कम्पनी सतना
रामनांद द्विवेदी और फक्क्ड चाम्रकार, प्रोपराइटर मेसर्स पीसी ट्रेडिंग कम्पनी सतना दो अन्य
amazing MP : ऐसे खुला फर्जीवाड़ा
महज एक महीने में इंश्योरेंस होने और फिर आग लगने के बाद बिना देरी के क्लेम पारित हो जाने के मामले में कंपनी के आला अधिकारियों को संदेह हुआ। कंपनी ने अपने स्तर पर जांच की, तो पता चला कि प्रोपराइटर्स ने दावा किया था कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, लेकिन जब अधिकारी कर्मचारी वहां पहुंचे, तो खुलासा हुआ कि बिजली का कनेक्शन ही नहीं था। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर इंदौर के रीजनल मैनेजर लाल सिंह कन्नौज ने मामले की शिकायत सीबीआइ से की।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / amazing MP : बिना बिजली हो गया शॉर्ट सर्किट और ले लिया 4 करोड़ का insurance claim