scriptMP के इस शहर से अब मिलेगी देश के सभी बड़े शहरों के लिए फ्लाइट | Air Connectivity from dumna airport jabalpur | Patrika News
जबलपुर

MP के इस शहर से अब मिलेगी देश के सभी बड़े शहरों के लिए फ्लाइट

डुमना एयरपोर्ट : एक ही कम्पनी की कनेक्टिंग फ्लाइट में सफर करने से हो रही आसानी

जबलपुरFeb 17, 2019 / 02:06 am

abhishek dixit

No plane landed at this airport

No plane landed at this airport

जबलपुर. डुमना एयरपोर्ट से बड़ी विमान कम्पनियों की सेवा शुरू होने से शहर देश के सभी बड़े शहरों के साथ ही विदेशों से भी जुड़ गया है। फ्लाइट कम्पनियां यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के साथ ही किराया भी कम ले रही हैं। इससे पहले एक कम्पनी की की फ्लाइट से दूसरी कम्पनी की फ्लाइट की कनेक्टिविटी लेने पर यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ता था। लेकिन, देश में कई स्थानों पर एक ही कम्पनी के विमान से सफर करने पर फेयर में कमी आई है।

READ ALSO : MP सरकार का बड़ा ऐलान, महीने में सिर्फ 100 रुपये देना होगा बिजली का बिल

जानकारों के अनुसार, बेहतर कनेक्टिविटी मिलने से वर्ष 2018-19 में जबलपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या ढाई से पौने तीन लाख तक पहुंच सकती है। फ्लाइट्स का मूवमेंट छह हजार तक पहुंच सकता है।

70 प्रतिशत तक कम हो जाता है किराया
यदि किसी यात्री को हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई या दिल्ली से किसी दूसरे शहर के लिए उड़ान भरना हो अलग-अलग फ्लाइट्स में जाने के लिए अधिक फेयर चुकाना पड़ता है। लेकिन, एक ही कम्पनी की फ्लाइट से सीधी बुकिंग करने पर 50 से 70 प्रतिशत कम किराया देना पड़ता है।

READ ALSO : यहां बनना है देश का सबसे अच्छा एयरपोर्ट, लेकिन नहीं है ये सुविधा!

पहले ही मिल जाता है बोर्डिंग पास
इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट के विमान से देश के किसी भी बड़े शहर जाने के लिए यदि कनेक्टिंग फ्लाइट ली जाए, तो कनेक्टिंग एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को बोर्डिंग पास के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता। यात्रियों को पहले ही बोर्डिंग पास उपलब्ध करा दिया जाता है।

ये है स्थिति
वर्ष – मूवमेंट – यात्रियों की संख्या
2012-13 – 1686 – 85,555
2013-14 – 2018 – 1,07,367
2014-15 – 1718 – 1,01,227
2015-16 – 2419 – 1,51,841
2016-17 – 3904 – 1,71,685
2017-18 – 5069 – 2,29,485

READ ALSO : कैबिनेट मीटिंग के पहले वित्त मंत्री का बड़ा बयान, कह दी ये बात- देखें वीडियो

इन शहरों से कनेक्टिविटी
इंडिगो : हैदराबाद और कोलकाता से
एयर इंडिया : दिल्ली से
स्पाइस जेट : कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई से

Hindi News / Jabalpur / MP के इस शहर से अब मिलेगी देश के सभी बड़े शहरों के लिए फ्लाइट

ट्रेंडिंग वीडियो