जबलपुर/ गोसलपुर के कटरा रमखिरिया के बरने नदी के किनारे बुधवार को भसुआ रेत खदान धंसकने से मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई है। तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ही परिवार के सभी लोग टीले से रेत निकाल रहे थे। मामले में स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर अवैध रेत खनन का आरोप लगाया है। वहीं पीड़ित परिवार ने इससे इंकार किया है। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि गोसलपुर के कटरा रमखिरिया में बरने नदी है। नदी के सूख जाने पर वहां रेत जमा हो जाती है। जिसका टीला बन जाता है। बुधवार सुबह कटरा निवासी मुन्नीबाई (52) समेत उसका बेटा मुकेश (29) व परिवार की ही खुशबू (25), सावित्री (35), चांदनी (20) और राजकुमार खटीक वहां पहुंचे। सभी टीले की खुदाई कर रेत निकाल रहे थे। एकाएक खदान के ऊपर का हिस्सा भरभराकर उन पर जा गिरा। यह देख वहां चीख पुकार मच गई।
अस्पताल में घोषित किया मृत: सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से सिहोरा अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने परीक्षण उपरांत मुन्नीबाई, मुकेश और राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य का इलाज जारी है। शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
निर्माण के लिए खुदाई: घटना में मृत हुए राजकुमार के भाई धर्मेन्द्र और जितेन्द्र ने पुलिस को बताया कि गांव में धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है। उस के लिए बरने दी की मेढ़ के नीचे से रेत निकाल रहे थे, तभी हादसा हुआ।
तीन को निकाला, फिर बुलाई जेसीबी आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे। खुशबू, सावित्री और चांदनी को तो जैसे-तैसे निकाल लिया, लेकिन मुन्नीबाई, मुकेश और राजकुमार रेत में नीचे दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जेसीबी को बुलाया। रेत हटाने पर लगभग पांच से आठ फीट नीचे मुन्नीबाई, मुकेश और राजकुमार दबे मिले।
Hindi News / Jabalpur / Accident : नदी के किनारे रेत खदान धंसकी, मां-बेटे समेत तीन की मौत, 3 गंभीर घायल