scriptTrains cancelled: 17-26 सितंबर के बीच 8 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट | 8 express trains cancelled between 17-26 September for non interlocking work in satna railway station | Patrika News
जबलपुर

Trains cancelled: 17-26 सितंबर के बीच 8 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

Trains cancelled: सतना स्टेशन पर होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते रेलवे ने 10 दिनों के लिए 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कीं..।

जबलपुरSep 07, 2024 / 08:10 pm

Shailendra Sharma

trains cancelled
Trains cancelled: मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। जो रेल यात्री आने वाले दिनों ने जबलपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं वो इस खबर को जरूर पढ़ लें क्योंकि 17 सितंबर से 26 सितंबर के बीच 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने रद्द करने का फैसला लिया है। जिसके कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सतना रेलवे स्टेशन पर होने वाले नॉन-इंटरलॉकिंग के काम के चलते ये ट्रेनें रद्द की गई हैं।
इन ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
जबलपुर-चांदा फोर्ड एक्सप्रेस- 17, 19, 20, 24, 26, 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
चांदा फोर्ड-जबलपुर एक्सप्रेस: 17, 19, 20, 24, 26, 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
रीवा-इतवारी एक्सप्रेस: 19, 22, 24, 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
इतवारी-रीवा एक्सप्रेस: 18, 21, 23, 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस: 18, 20, 23, 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस: 19, 21, 24, 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
संतरागाछी जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस: 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस: 18 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

यह भी पढ़ें

ससुर की करतूत बताई तो पति-सास बोले-‘यह तो चलता है बहू का फर्ज है ससुर की सेवा करे..’



क्यों होता है नॉन-इंटरलॉकिंग काम

बता दें कि नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य रेलवे नेटवर्क में सिग्नल और ट्रैक के बीच बेहतर संचार स्थापित करने के लिए किया जाता है। इसका उद्देश्य ट्रेनों की समय-निष्ठता और गति में सुधार करना है, ताकि भविष्य में यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सके। सतना रेलवे स्टेशन पर इस प्रक्रिया के पूरा होने से ट्रेनों की सेवाओं में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को आने वाले दिनों में काफी फायदा होगा।

Hindi News/ Jabalpur / Trains cancelled: 17-26 सितंबर के बीच 8 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो