पढ़ें ये खास खबर- ग्लूकोज और नमक मिलाकर नकली कंपनी बना रही थी रेमडेसिविर, MP के इन शहरों समेत देशभर में बेच डाले 1 लाख से ज्यादा इंजेक्शन
सपन ने सप्लाई किया अस्पताल
सपन को पुलिस द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। अब पता चला है कि, सुनील ने इंदौर में सपन को भी नकली रेमडेसिविर की सप्लाई दी थी। सपन ने ये इंजेक्शन सिटी अस्पताल में कार्यरत देवेश नामक युवक को दिया था। पुलिस को सपन की तलाश है।
सिटी अस्पताल के देवेश से था सपन का संपर्क
जबलपुर पुलिस की जांच में पता चला है कि, सपन का सिटी अस्पताल में कार्यरत देवेश से सीधा संपर्क था। सपन और देवेश के बीच इंजेक्शन लाने के संबंध में कई बार बातचीत भी हो चुकी है।
पढ़ें ये खास खबर- भितरघात के आरोप पर विफरे पूर्व वित्तमंत्री, कहा- ‘शिवराज जी तो हार की जिम्मेदारी लेंगे नहीं, इसलिये मुझपर फोड़ा गया ठीकरा
ये आरोप लगाए गए
सतेन्द्र ने पुलिस को बताया कि, सपन सिटी अस्पताल में दवाएं सप्लाई करता है। उसका 70 लाख का बिल बकाया था। उसने सपन को सीधे तौर पर सूरत से और अधिक नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने की बात कह डाली।
गुजरात से लाया था रेमडेसिविर
गुजरात पुलिस ने नकली रेमडेसिविर खरीदने और सप्लाई के मामले में सुनील मिश्रा को गिरफ्तार किया था। सुनील का रीवा में दवाओं का बड़ा कारोबार है। सुनील को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई, तो उसने सपन जैन का नाम बताया।पुलिस के अनुरास सुनील के साथ सपन भी सूरत गया था और वहां से नकली रेमडेसिविर लेकर जबलपुर आया था। पुलिस के ये जानकारी भी लगी है कि, सपन और सुनील ने ही इंदौर में भी ये इंजेक्शन बेचे थे। पुलिस ने सुनील की निशानदेही पर इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में भी छापामारी की थी।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में