बताया जा रहा है कि शहर के विजय नगर कचनार सिटी के पास एक में घर तीन फीट लंबा सांप घुस आया। घर के सदस्यों ने जब सांप देखा तो सभी डर गए। लिहाजा उन्होंने उसके ऊपर फिनाइल की बोतल डाल दी। फिनाइल की गंध से सांप बेहोश होकर अचेत हो गया। घर पर सांप होने की सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने अचेत अवस्था में पड़े सांप को पानी पिलाया, जिससे कुछ देर बाद सांप होश में आया।
यह भी पढ़ें- बाघिन और जंगली जानवर के बीच ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी आपने, हैरान कर देगा VIDEO
इस तरह बचाई गई सांप की जान
इसके बाद कुछ देर तक सर्प मित्र ने उसे अपनी निगरानी में रखा, ताकि किसी ओर समस्या के उत्पन्न होने पर उसका इलाज किया जा सके। हालांकि, जब सांप पूरी तरह से सेहतमंद नजर आया तो सर्प मित्र ने उसे शहर के एक तालाब में छोड़ दिया। तीन फिट लंबा सांप पनियल प्रजाति का बताया जा रहा है जो कि, जिसे सामान्य तोर पर जहरीला नहीं माना जाता। बता दें कि, ये सांप विजय नगर स्थित कचनार सिटी में रहने वाले कृष्णकांत शर्मा के घर में निकला था।