scriptगुरु हरगोविंद का प्रकाश पर्व मनाया, प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया | Celebrated Prakash Parv of Guru Hargobind, honored talented students | Patrika News
इटारसी

गुरु हरगोविंद का प्रकाश पर्व मनाया, प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया

गुरु हरगोविंद का प्रकाश पर्व मनाया, प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया

इटारसीJun 22, 2024 / 09:08 pm

Manoj Kundoo

Celebrated Prakash Parv of Guru Hargobind, honored talented students

गुरु हरगोविंद का प्रकाश पर्व मनाया, प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया

गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा इटारसी के तत्वावधान में गुरु हरगोविंद साहब का प्रकाश पर्व मनाया गया

 इटारसी. गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा इटारसी के तत्वावधान में गुरु हरगोविंद साहब का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस अवसर पर अखंड पाठ साहब सहित अन्य धार्मिक आयोजन हुए। कार्यक्रम के दौरान बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।गुरु हरगोविंद साहब का प्रकाश पर्व के अवसर पर अखंड पाठ साहब का आयोजन 20 जून को सरदार कुलदीप सिंह लाम्बा के परिवार ने कराया। शनिवार को सुबह 9.30 बजे से श्री अखंड पाठ साहब का संपूर्ण भोग के बाद सुबह 10.30 से 12.15 बजे तक गुरुवाणी कीर्तन हजूरी रागी जत्था भाई अजीत सिंह द्वारा किया गया। दोपहर 12.20 बजे संपूर्ण समाप्ति के बाद गुरु का लंगर आयोजित किया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया

गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में शनिवार को सरदार इंदरजीत सिंघ चावला की स्मृति में उनके परिवार द्वारा गुरुनानक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के प्रधान जसवीर सिंघ छाबड़ा, गुरुनानक पब्लिक स्कूल समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सलूजा, सचिव हरप्रीत सिंघ छाबड़ा सहित चावला परिवार से अमरजीत सिंघ चावला व सिख समाज के अनेक सदस्य मौजूद थे।

समारोह में इन बच्चों को किया सम्मान

कक्षा 12 की सौम्या परसाई को 91.8 प्रतिशत को 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कक्षा दसवी में निखिल सोनी 93.8 प्रतिशत को प्रोत्साहन राशि 11 हजार, कक्षा 12 वी की हरसिमरन कौर जुनेजा को 90.2 प्रतिशत पर प्रोत्साहन राशि 5100 रुपए, 12 की कनक सतपुते 90.2 प्रतिशत 5100, श्रुति तिवारी आठवी 91.1 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि 5100 और श्रेया साहू कक्षा पांचवी 90 प्रतिशत को 5100 रुपए की राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया

गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में शनिवार को सरदार इंदरजीत सिंघ चावला की स्मृति में उनके परिवार द्वारा गुरुनानक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के प्रधान जसवीर सिंघ छाबड़ा, गुरुनानक पब्लिक स्कूल समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सलूजा, सचिव हरप्रीत सिंघ छाबड़ा सहित चावला परिवार से अमरजीत सिंघ चावला व सिख समाज के अनेक सदस्य मौजूद थे।

समारोह में इन बच्चों को किया सम्मान

कक्षा 12 की सौम्या परसाई को 91.8 प्रतिशत को 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कक्षा दसवी में निखिल सोनी 93.8 प्रतिशत को प्रोत्साहन राशि 11 हजार, कक्षा 12 वी की हरसिमरन कौर जुनेजा को 90.2 प्रतिशत पर प्रोत्साहन राशि 5100 रुपए, 12 की कनक सतपुते 90.2 प्रतिशत 5100, श्रुति तिवारी आठवी 91.1 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि 5100 और श्रेया साहू कक्षा पांचवी 90 प्रतिशत को 5100 रुपए की राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

Hindi News/ Itarsi / गुरु हरगोविंद का प्रकाश पर्व मनाया, प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया

ट्रेंडिंग वीडियो