scriptरेलवे के पेटीवालों ने कर दी थी हड़ताल, कुलियों से कराया काम | Railway porters went on strike, got porters to work | Patrika News
इटारसी

रेलवे के पेटीवालों ने कर दी थी हड़ताल, कुलियों से कराया काम

रेलवे के पेटीवालों ने कर दी थी हड़ताल, कुलियों से कराया काम

इटारसीJun 25, 2024 / 08:35 pm

Manoj Kundoo

Railway porters went on strike, got porters to work

रेलवे के पेटीवालों ने कर दी थी हड़ताल, कुलियों से कराया काम

रेलवे के गार्ड और ड्राइवरों की पेटियों को ट्रेन में चढ़ाने एवं उतारने वाले मजदूरों ने सोमवार रात से हड़ताल कर दी थी। 

इटारसी. रेलवे के गार्ड और ड्राइवरों की पेटियों को ट्रेन में चढ़ाने एवं उतारने वाले मजदूरों ने सोमवार रात से हड़ताल कर दी थी। दिन के हिसाब से रेलवे से रुपये लेने की मांग पर सभी मजदूर कर रहे थे। मजदूरों को वेतन भुगतान भी नहीं किया गया था। इसी वजह से नाराज कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल कर दी थी। काम बंद होने से ट्रेनों में पेटियां उतारने चढ़ाने में परेशानी आ रही थी। रेलवे ने तत्काल इस समस्या का समाधान करते हुए स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों को जिम्मेदारी दे दी थी। मामले में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तक कर्मचारियों को मना लिया गया। जिसके बाद काम शुरू किया गया। उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन इटारसी में 24 कर्मचारी पेटी चढ़ाने उतारने का काम करते हैं।

इटारसी होकर बिलासपुर-अमृतसर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

इटारसी. अतिरिक्त यात्रीभार क्लियर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए 08293 व 08294 बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।08293 बिलासपुर-अमृतसर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन 25, 29 जून व 02, 06, 09 जुलाई को (05 ट्रिप) बिलासपुर स्टेशन से 13.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 04.55 बजे इटारसी, 06.45 बजे भोपाल, 09.55 बजे बीना पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 07.15 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 08294 अमृतसर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन 27 जून, और 1, 4, 8, 11 जुलाई को (5 ट्रिप) अमृतसर स्टेशन से 20.10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 16.30 बजे बीना, 18.55 बजे भोपाल, 20.50 बजे इटारसी पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 11.45 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, विरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ नगर, सहारनपुर, अंबाला, जालंधर शहर पर रुकेगी।

Hindi News / Itarsi / रेलवे के पेटीवालों ने कर दी थी हड़ताल, कुलियों से कराया काम

ट्रेंडिंग वीडियो