scriptSRH vs RCB: टूर्नामेंट में पहली जीत ढूंढ रही है आरसीबी, हैदराबाद से मिलेगी कड़ी चुनौती | SRH vs RCB match in Ipl 12 at Rajiv Gandhi International Stadium hyd | Patrika News
आईपीएल

SRH vs RCB: टूर्नामेंट में पहली जीत ढूंढ रही है आरसीबी, हैदराबाद से मिलेगी कड़ी चुनौती

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए हैं कुल 13 मैच।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने जीते हैं सात मुकाबले।
आरसीबी के पक्ष में गए पांच मुकाबले।

Mar 31, 2019 / 12:22 pm

Mazkoor

SRH vs RCB
हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले अपने दूसरे घरेलू मुकाबले में भी जीत की लय कायम रखना चाहेगी।
विपक्षी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ उसकी राह कतई आसान नहीं होगी, क्योंकि हैदराबाद को अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में पांच विकेट से मिली जीत के बाद से हैदराबाद का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है।
धीमी रह सकती है हैदराबाद की पिचः
हैदराबाद की पिच धीमी रहने की उम्मीद है जैसा कि पिछले मैच में थी। शुक्रवार को यहां हुए मैच के बाद डेविड वार्नर ने कहा था कि यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, लेकिन संजू सैमसन ने शतक लगाकर दिखा दिया है कि वह एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं।
हैदराबाद को एक बार फिर वार्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो और विजय शंकर से अच्छी बल्लेबाज़ी की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।
दूसरी तरफ बेंगलोर की टीम को अपनी बल्लेबाज़ी मजबूत करने की जरूरत है। टीम अपने पहले मैच में मात्र 70 रनों पर ढेर हो गई थी, जबकि मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह 187 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई थी।

अब्राहम डिविलियर्स अच्छी लय में हैं। पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी हालांकि उनकी पारी के बावजूद टीम हार गई थी। विराट कोहली भी अच्छी लय में हैं लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं।

गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
जब-जब आमने-सामने हुईं दोनों टीमेंः

कुल मैचः 13

आरसीबी जीता- 5

एसआरएच जीता- 7

कुल मैच हैदराबाद मेंः 6

आरसीबी जीता- 1

एसआरएच जीता- 5

सबसे ज्यादा रनः
आरसीबी- विराट कोहली (485 रन)

एसआरएच- डेविड वार्नर (462 रन)

सबसे ज्यादा विकेट:

आरसीबी- युजवेंद्र चहल (8 विकेट)

एसआरएच- भुवनेश्वर कुमार (12 विकेट)


संभावित टीमें:

हैदराबाद:

केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।

बेंगलोर:
विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कुल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी और हिम्मत सिंह।

Hindi News / IPL / SRH vs RCB: टूर्नामेंट में पहली जीत ढूंढ रही है आरसीबी, हैदराबाद से मिलेगी कड़ी चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो