दरअसल, रहाणे शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ी के साथ प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। लेकिन गेट पर खेल परिषद के कर्मचारियों ने ताला लगाया हुआ था। बताया जाता है कि फ्रेंचाइजी के अफसरों के हस्तक्षेप के बाद आधे घंटे बाद गेट खुला।
बताया जाता है कि सवाई मान सिंह स्टेडियम राजस्थान राज्य खेल परिषद (आरएसएससी) के अधीन है और सामान्य तौर पर आरसीए ही इसके रखरखाव का भुगतान करता है। यही भुगतान दोनों के बीच खींचतान का कारण बताया जा रहा है। आरसीए के सीनियर अफसर ने जानकारी दी कि आरसीए और आरएसएससी के बीच तब से भुगतान को लेकर ललित मोदी के समय से ही हमेशा एक मुद्दा रहा है, जब वह राज्य क्रिकेट के प्रमुख थे। उस वक्त आईपीएल के समय सभी तरह के भुगतान फ्रेंचाइजी द्वारा किया जाता था।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएलके वर्तमान सीजन में अपने अभियान का आगाज 25 मार्च को जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करेगी। इस मैच में सभी ध्यान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर होगा। वह भी राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़ने के बाद मैदान पर उतरने को बेताब हैं। गौरपतलब है कि स्टीव स्मिथ केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पिछला आईपीएल नहीं खेल पाए थे और अब वह डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) के साथ आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं।