IPL 2021 : धोनी और CSK के फैंस के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज ने की IPL ट्रॉफी के विजेता की भविष्यवाणी
पिच के पैसे जुटाने के लिए की थी मजदूरी
बहुत कम लोेग जानते हैं रवि बिश्नोई जब क्रिकेट से जुड़े थे तो उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी। उनके पास उस समय इतने पैसे नहीं थी कि वह किसी क्लब में जाकर ट्रेनिंग ले पाएं। उस दौरान बिश्नोई ने अपने कोच के साथ मिलकर जोधपुर में एक एकेडमी खोली थी, जिसका नाम स्पार्टन था। लेकिन एकेडमी में पिच बनाने और अन्य सुविधाओं के लिए उनके पास पर्याप्त नहीं पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने अपने कई साथियों के साथ सीमेंट की बोरी से लेकर ईंट उठाने तक के काम किए।
ट्रायल के लिए छोड़ दिया था बोर्ड का एग्जाम
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रायल देने के लिए 12वां कक्षा की बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी थी। वे इस ट्रायल में रिजेक्ट भी हो गए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। अपने संघर्ष के शुरुआती में उन्होंने कई बार नाकामी का मुंह देखा। लेकिन इन्हीं नाकामियों से उन्होंने खुद के लिए तरक्की का रास्ता बनाया। जब भी उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपना 100 फीसदी दिया।
IPL 2021: ये खिलाड़ी अपने दम पर दिला सकते है चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब
पिछले सीजन में जीता सबका दिल
IPL 2020 में सबसे पहले बिश्नोई को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले सीजन में उन्होंने कुल 14 मैच खेले, जिसमें रवि 12 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। रवि ने पंजाब के कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) और अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ से मिली टिप्स को भी अहम बताया।
आइए जानें— IPL 2021- Chennai Super Kings Squad and Players list
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures