IPL 2021: सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 टॉप खिलाड़ी, 349 छक्कों के साथ पहले नंबर पर क्रिस गेल
विराट कोहली के इस प्लान से मजबूत होगी RCB
एक इंटरव्यू में पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि विराट बेहतरीन खिलाड़ी है, वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते है। विराट से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम मजबूत है। उन्होंने कहा कि अगर कोहली ओपनिंग बल्लेबाजी करने आते है तो उनकी टीम और ज्यादा मजबूत होगी। वह इस क्रम में भी शानदार प्रदर्शन करते है। उन्होंने आगे कहा कि वो अगले कुछ महीनों में सलामी बल्लेबाजी करने का आनंद लेंगे। इस दौरान आपको कुछ पारियां देखने को मिलेगी।
शीर्षक्रम पर करेंगे बल्लेबाजी
आपको बता दें कि पिछले पिछले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आखिरी और निर्णायक टी-20 मुकाबले में 36 रनों से हराने के बाद कोहली ने कहा कि वह आईपीएल में ओपनिंग करने का विचार कर रहे है। उन्होंने कहा कि पहले वे अलग अलग नंबरों पर बल्लेबाज करने के लिए मैदान में उतरते थे। उनको लगता है कि अब उनके पास मिडिल ऑर्डर के लिए बेहतरीन खिलाड़ी है। इसलिए रोहित शर्मा के साथ शीर्षक्रम पर उतारना चाहूंगा। हम दोनों की साझेदारी हुई तो किसी भी विरोधी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है। इस क्रम को हम आगे भी जारी रखना चाहेंगे। उम्मीद है कि विश्व कप तक इसको जारी रखना चाहेंगे। आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अब तक अपने पहले खिताब का इंतजार है। आरसीबी ने साल 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक का सफल तय किया है। इस बार विराट की टीम पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरेगी।
आइए देखें — IPL 2021- Royal Challengers Bangalore Squad and Players list
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures