हाल ही में आवेश खान ने खुलासा किया कि वे कप्तान ऋषभ पंत से साइन लैंग्वेज में बात करते थे और इसी वजह से आईपीएल 2021 के कुछ ही मैचों में इतने विकेट लेने में कामयाब रहे। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में आवेश खान ने खुलासा किया कि जैसे ही वह अपना रन-अप शुरू करते थे तो कप्तान पंत को ओर देखते थे। उस वक्त बल्लेबाज का ध्यान आवेश खान पर रहता था। रन अप के दौरान पंत इशारे में आवेश खान को बताते थे कि किस तरह की बॉल डालनी है। आवेश का कहना है कि यॉर्कर की जरूरत होती थी तो पंत के पास एक साइन होता था। अगर उनको ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करवानी होती थी तो उसके लिए पंत अलग इशारा करते थे। दोनों के बीच इसी तरह से इशारे में बात होती थी।
साथ ही आवेश खान ने यह भी बताया कि उन्होंने पंत की सहायता से किस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी को आउट किया। आवेश खान ने बताया कि बहुत कम ओवर बाकि थे और पंत जानते थे कि धोनी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करेंगे। साथ ही पंत को यह भी पता था कि धोनी करीब 4 माह बाद बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके लिए बड़ा शॉट लगाना आसान नहीं होगा। ऐसे में पंत ने आवेश खान को इशारे में शॉर्ट बॉल डालने को कहा। आवेश खान ने ऐसा ही किया और धोनी क्लीन बोल्ड हो गए।
बता दें कि आईपीएल 2021 में बेहतरीन गेंदबाजी करने के इनाम के तौर पर मैनेजमेंट ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की टीम में बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर लिया गया है। वहीं आईपीएल 2021 की बात करें तो आवेश खान ने सिर्फ 8 मैचों में 14 विकेट झटक लिए थे। पर्पल कैप की रेस में आवेश खान दूसयरे नंबर थे। वहीं पहले नंबर पर आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल थे। हर्षल ने 7 मैचों में 17 विकेट लिए थे।