अमरीका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध ( Trade War ) के बावजूद एप्पल कथित तौर पर अपने नए लॉन्च हुए मैक प्रो डेस्कटॉप कम्प्यूटर का उत्पादन चीन में करने की योजनी बना रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, टेक कंपनी ने ताइवान के क्वांटा कम्प्यूटर इंक को 6,000 डॉलर के डेस्कटॉप कम्प्यूटर के निर्माण के संबंध में बात की है और शंघाई के पास एक फैक्टरी में उत्पादन की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें – फ्रांस द्वारा डिजिटल टैक्स लगाने पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कहा – बहुत जल्द मैक्रों की मूर्खता का जवाब देंगे
चीन में मैक प्रो के पाट्र्स करने की योजना
ट्रंप कुक को इसका उत्पादन चीन से अमेरिकी स्थानांतरित करने को कहते रहे हैं। ट्रंप के ट्वीट के तत्काल बाद नास्डेक इंडेक्स पर एप्पल के शेयरों में मामूली गिरावट आ गई। बता दें कि अमरीका और चीन के बीच व्यापार को मोर्चे पर अभी भी सहमति नहीं बनी है। इसके बावजूद एप्पल कथित तौर पर हाल ही में लॉन्च हुये अपने मैक प्रो कम्प्यूटर को प्रोडक्श्खन चीन में करने की योजना बना रही है।
अभी तक टेक्सास में ही असेंबल किया जाता है मैक प्रो
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने ताइवान के क्वांटा कंप्यूटर इंक को 6,000 डॉलर के डेस्कटॉप कंप्यूटर निर्माण की डील की है। बता दें कि एपल अभी तक अपने आईफोन का निर्माण चीन में करवाती है, जबकि मैक प्रो को अभी तक टेक्सास में असेंबल किया जा रहा है लेकिन अब इसे कंपनी चीन में शिफ्ट करना चाहती है।