scriptएप्पल को डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी, कहा – मैक प्रो के पार्ट्स चीन में बनाये तो नहीं मिलेगी आयात | Trump says no tarrif exemption to Apple for production in China | Patrika News
उद्योग जगत

एप्पल को डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी, कहा – मैक प्रो के पार्ट्स चीन में बनाये तो नहीं मिलेगी आयात

चीन में मैक प्रो के पाट्र्स प्रोडक्शन पर छूट नहीं देगा अमरीका।
अमरीका-चीन के बीच ट्रेड वॉर के बावजूद भी चीन में प्रोडक्शन की योजना बना रहा है एप्पल।

Jul 27, 2019 / 04:39 pm

Ashutosh Verma

Donald Trump

नई दिल्ली। एप्पल ( apple inc . ) के सीईओ टिम कुक ( Tim Cook ) को चेतावनी देते हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने कहा है कि अगर कंपनी मैक प्रो ( Apple Mac Pro ) कम्प्यूटर के पार्ट चीन में बनाएगी तो उसे आयात शुल्क में छूट नहीं मिलेगी। अमरीकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “एप्पल को मैक प्रो के चीन में बनने वाले पाट्र्स पर आयात शुल्क में छूट नहीं दी जाएगी। इन्हें अमेरिका में बनाएं, फिर इन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।”

अमरीका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध ( Trade War ) के बावजूद एप्पल कथित तौर पर अपने नए लॉन्च हुए मैक प्रो डेस्कटॉप कम्प्यूटर का उत्पादन चीन में करने की योजनी बना रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, टेक कंपनी ने ताइवान के क्वांटा कम्प्यूटर इंक को 6,000 डॉलर के डेस्कटॉप कम्प्यूटर के निर्माण के संबंध में बात की है और शंघाई के पास एक फैक्टरी में उत्पादन की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें – फ्रांस द्वारा डिजिटल टैक्स लगाने पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कहा – बहुत जल्द मैक्रों की मूर्खता का जवाब देंगे

चीन में मैक प्रो के पाट्र्स करने की योजना

ट्रंप कुक को इसका उत्पादन चीन से अमेरिकी स्थानांतरित करने को कहते रहे हैं। ट्रंप के ट्वीट के तत्काल बाद नास्डेक इंडेक्स पर एप्पल के शेयरों में मामूली गिरावट आ गई। बता दें कि अमरीका और चीन के बीच व्यापार को मोर्चे पर अभी भी सहमति नहीं बनी है। इसके बावजूद एप्पल कथित तौर पर हाल ही में लॉन्च हुये अपने मैक प्रो कम्प्यूटर को प्रोडक्श्खन चीन में करने की योजना बना रही है।

अभी तक टेक्सास में ही असेंबल किया जाता है मैक प्रो

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने ताइवान के क्वांटा कंप्यूटर इंक को 6,000 डॉलर के डेस्कटॉप कंप्यूटर निर्माण की डील की है। बता दें कि एपल अभी तक अपने आईफोन का निर्माण चीन में करवाती है, जबकि मैक प्रो को अभी तक टेक्सास में असेंबल किया जा रहा है लेकिन अब इसे कंपनी चीन में शिफ्ट करना चाहती है।

Hindi News / Business / Industry / एप्पल को डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी, कहा – मैक प्रो के पार्ट्स चीन में बनाये तो नहीं मिलेगी आयात

ट्रेंडिंग वीडियो