पिछले एक महीने में ये जियो प्लेटफॉर्म्स की पांचवीं बड़ी डील है। इन पांचों डील से जियो प्लेटफार्म ( Jio Platform ) ने एक महीने में 78,562 करोड़ रुपये जुटाए हैं। केकेआर से पहले अमेरिका की ही जनरल अटलांटिक (General Atlantic) ने भी जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है। रिलायंस ने अपने आधिकारिक बयान में बताया था कि जनरल अटलांटिक ने उसकी डिजिटल इकाई जियो प्लैटफॉर्म्स में 1.34 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
Standard Charterd की शानदार पहल, LGBT कम्युनिटी के लोगों को भी देगी मेडिकल सुरक्षा
17.32 फीसदी हिस्सेदारी बेच चुकी है Reliance Jio– जियो प्लेटफॉर्म्स में अब तक 17.12 फीसदी हिस्से के लिए निवेश की घोषणा हो चुकी हैं। 5 अलग-अगल डीलों में फेसबुक ( Facebook ) ने 9.99 फीसदी, सिल्वरलेक ( Silverlake ) ने 1.15 फीसदी, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ( Vista Equity Partners ) ने 2.32 फीसदी, जनरल अटलांटिक ( General Atlantic ) ने 1.34 फीसदी और केकेआर ने 2.32 फीसदी हिस्सा खरीदा है।
जल्द हो सकती है एक और डील- फिलहाल मामले के जानकारों का कहना है कि बहुत जल्द रिलायंस एक और डील का ऐलान कर सकती है। दरअसल खबर है कि सऊदी अरब का सरकारी फंड PIF भी जियो प्लैटफॉर्म्स में हिस्सेदारी खरीदना चाहता है।