scriptलॉकडाउन में ठप्प हुआ काम तो लेंडर्स नहीं घोषित कर सकते दिवालिया | Now banks can not drag default companies to bankruptcy court | Patrika News
उद्योग जगत

लॉकडाउन में ठप्प हुआ काम तो लेंडर्स नहीं घोषित कर सकते दिवालिया

सरकार ने कंपनियों को दी एक और राहत
Insolvency and Bankruptcy code में किया संसोधन
एक साल तक कंपनियां नहीं होगी दिवालिया

Jun 06, 2020 / 11:46 am

Pragati Bajpai

bankruptcy rule

bankruptcy rule

नई दिल्ली: कोरोनावायरस ( coronavirus ) की वजह से हाल के दिनों में कई नियम बदले गए हैं। अब सरकार ने एक और नियम में बदलाव किया है। सरकार ने कॉरपोरेट जगत को बड़ी राहत देते हुए दिवालिया एवं ऋणशोधन अक्षमता कानून ( Insolvency and Bankruptcy code, IBC) में संसोधन करते हुए इसके सेक्शन 7, 9 और 10 को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने इसके लिए ऑर्डीनेंस जारी किया है। ऑर्डिनेंस में हुए संसोधन के बाद अब फिलहाल 25 मार्च 2020 के बाद से अगले 6 महीने या 1 साल तक किसी भी कंपनी के खिलाफ CIRP का आवेदन नहीं किया जा सकता है जिसकी सीधा सा मतलब है कि IBC के तहत उनपर कार्यवाई नहीं की जा सकती ।

पुणे में बनेगी 2 अरब डोज कोरोना वैक्सीन, AstraZeneca ने सीरम इंस्टीट्यूट से मिलाया हाथ

सरकार के इस प्रक्रिया पर रोक लगाने की एक बड़ी वजह ये है कि फिलहाल इस वक्त ऐसू कंपनियों की संख्या बहुत ज्यादा है। दरअसल 25 मार्च से 31 मई तक कोरोना लॉकडाउन के चलते लगभग पूरी अर्थव्यवस्था बंद रही है। जिसके चलते कंपनियों के कामकाज पर काफी असर पड़ा है परिणाम स्व्रूप कई कंपनियां ( company ) डीफॉल्ट हो चुकी है यानि वो कंपनियां जो शायद अर्थव्यवस्था चालू होने के हालात में बेहतर कर सकती थी वो भी लॉकडाउन ( corona lockdown ) की वजह से डीफॉल्ट हो गई है। ऐसे में इन कंपनियों ( default companies ) की मदद के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है।

कैबिनेट ने 3 जून को इस प्रस्ताव को पास कर दिया है। जिसमें IBC के तहत इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

धारा 7 : यह वित्तीय कर्जदाताओं को डिफॉल्टर्स के खिलाफ दिवालिया प्रावधान शुरू करने का अधिकार देता है।

धारा 9 : यह संचालन कर्जदाताओं (आपूर्तिकर्ता कंपनियों) को डिफॉल्टर्स के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवेदन का अधिकार देता है।

धारा 10 : यह डिफॉल्ट करने वाली कंपनी को कॉरपोरेट दिवालिया प्रक्रिया में जाने के लिए आवेदन का अधिकार देता है।

आपको मालूम हो इससे पहले अप्रैल में भी सरकार ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान कॉर्पोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया के तहत कोई भी गतिविधि जो इस दौरान पूरी नहीं हो सकती है। उसे प्रक्रिया की टाइमलाइन से निकालने की बात कही थी। सरकार ने इस बात पर चर्चा करते हुए सरकार ने दो दिन पहले कॉरपोरेट जगत को बड़ी राहत देते हुए बुधवार को दिवालिया एवं ऋणशोधन अक्षमता कानून (आईबीसी) के प्रावधानों को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया था। साथ ही कहा था कि वित्तीय स्थिति को देखते हुए इस निलंबन को एक साल तक बढ़ाया जा सकता है।

Hindi News / Business / Industry / लॉकडाउन में ठप्प हुआ काम तो लेंडर्स नहीं घोषित कर सकते दिवालिया

ट्रेंडिंग वीडियो