उद्योग जगत

अब बच्चों के लिए खिलौने बनाएंगे मुकेश अंबानी, लंदन की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में रिलायंस

हेमलीज के पास दुनियाभर में 130 स्टोर हैं, इनमें से 87 भारत में
दिसंबर 2018 में हेमलीज को 92 लाख पाउंड का घाटा हुआ
एक साल पहले कंपनी को हुआ था 17 लाख पाउंड का मुनाफा

Apr 18, 2019 / 12:39 pm

Saurabh Sharma

अब बच्चों के लिए खिलौने बनाएंगे मुकेश अंबानी, लंदन की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में रिलायंस

नई दिल्ली। दुनिया के 13वें सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अब खिलौनों का कारोबार शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए वो लंदन की खिलौने बनाने वाली कंपनी खरीदने जा रहे हैं। इस कंपनी का नाम हेमलीज ( hamelys ) है। अगर मुकेश अंबानी इस कंपनी को खरीदने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत के खिलौना मार्केट में भी उनका अधिपत्य स्थापित हो जाएगा। दोनों कंपनियों के बीच आखिरी दौर की बातचीत चल रही है। जिसके जल्द ही फाइनल होने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी पिछले कुछ समय नए नए कारोबार में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं। कुछ दिन पहले वो रियल एस्टेट में उतरने की घोषणा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः- मुकेश अंबानी टाइम पत्रिका के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल

कुछ ऐसा है हेमलीज का लेखाजोखा
हेमलीज की मालिक चीन की एक कंपनी है। रिलायंस रिटेल की रिलायंस ब्रांड्स के पास हेमलीज की भारत की मास्टर फ्रेंचाइजी है। लंदन में खिलौने के एक पुराने स्टोर से हेमलीज ब्रांड शुरू हुआ था। भारत में यह कंपनी सबसे बड़ी टॉय रिटेलर बनकर सामने आई है। हेमलीज के पास दुनियाभर में 130 स्टोर हैं। इनमें से 87 भारत में हैं। दिसंबर 2018 में हेमलीज को 92 लाख पाउंड का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 17 लाख पाउंड का मुनाफा हुआ था। 2015 में चीन के रिटेल ग्रुप सी बैनर इंटरनेशनल होल्डिंग्स ने लुडेंडो एंटरप्राइजेज यूके लिमिटेड से हेमलीज को खरीदा था। हेमलीज सहित दूसरी बड़ी टॉय कंपनियों की हालत खराब है। पिछले साल अमरीका की टॉयज आर ***** नाम की खिलौना कंपनी को बिजनेस बंद करना पड़ा था। इससे पहले 2017 में उसने खुद को दिवालिया घोषित किया था।

यह भी पढ़ेंः- जियो ने दुनिया में बनाया नया रिकॉर्ड, अमरीका और ब्रिटेन की कंपनी भी नहीं कर सकी यह उपलब्धि हासिल

कुछ ऐसा है मुकेश अंबानी का प्लान
वहीं दूसरी ओर रिलायंस मौजूदा वर्ष में हेमलीज के स्टोर्स की संख्या करने को बढ़ाने का काम करने जा रही है। मुकेश अंबानी ने इस साल ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस लांच करने का भी प्लान बनाया है। जिसमें हेमलीज के प्रोडक्ट्स को भी रखा जाएगा। आपको बता दें कि रिलायंस अपना खुद का ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस लांच कर खाने-पीने के सामान से लेकर कपड़े और खिलौने सबकुछ बेचे जाएंगे। रिलायंस रिटेल के तहत रिलायंस ट्रेंड के पास भारत में सबसे ज्यादा विदेशी ब्रांड के टायअप है। जिसका फायदा उठाने के बारे में रिलायंस सोच रही है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Industry / अब बच्चों के लिए खिलौने बनाएंगे मुकेश अंबानी, लंदन की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में रिलायंस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.