scriptजुलाई में करीब 117 करोड़ रुपए पहुंची मोबाइल यूजर्स की संख्या, जियो ने किया 85 लाख का इजाफा | Mobile users reached 117 crore in july, jio added 85 lakh subscribers | Patrika News
उद्योग जगत

जुलाई में करीब 117 करोड़ रुपए पहुंची मोबाइल यूजर्स की संख्या, जियो ने किया 85 लाख का इजाफा

जून के मुकाबले जुलाई में 0.24 फीसदी अधिक हुई मोबाइल यूजर्स की संख्या
मोबाइल और टेलीफोन यूजर्स की कुल संख्या हुई 118.93 करोड़
जुलाई तक जियो कनेक्शनधारकों की संख्या हुई करीब 34 करोड़

Sep 19, 2019 / 08:56 am

Saurabh Sharma

Reliance Jio

नई दिल्ली। देशभर में मोबाइल यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस इजाफे में सबसे ज्यादा योगदान रिलायंस जियो का है। ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो जून के मुकाबले में जुलाई के महीने में मोबाइल यूजर्स की संख्या में 0.24 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या में 85 लाख की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या में भी हुआ है। वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में कटौती देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ट्राई की ओर से किस तरह के आंकड़े पेश किए गए हैं…

Hindi News / Business / Industry / जुलाई में करीब 117 करोड़ रुपए पहुंची मोबाइल यूजर्स की संख्या, जियो ने किया 85 लाख का इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो