6 महीने में हो सकता है पहला इजाफा
ईवाय के अनुसार मौजूदा दरों में तत्काल इजाफा मुमकिन नहीं है, लेकिन यह अगले 12 से 18 महीने में दो बार हो सकता है। पहला इजाफा अगले 6 महीनों में संभव होता दिखाई दे रहा हे। ईवाई के हेड प्रशांत सिंघल की मानें तो दरों में वृद्धि अपरिहार्य है। कटमर के लिए टेलीकॉम एक्सपेंसिव काफी कम है, जिसमें अगले 6 महीनों में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसा होगा ही, जेकिन जितना जल्दी होगा उतना होगा उतना बेहतर है।
कंपनियों को सोचनी होगी आर्थिक स्थिति
रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों को आर्थिक स्थिति तथा किफायत के बारे में भी काफी विचार करने की जरुरत होगी। वहीं मार्केट में अपने को बनाए रखने के लिए 12 से 18 महीने में दो बार रेेट को बढ़ाया जा सकता है। सिंघल के अनुसार अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बढ़ोतरी ट्राई के हस्तक्षेप से होती हैं या फिर कंपनियों खुद रेट को तय करती हैं। आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां पिछले साल दिसंबर में कॉल, इंटरनेट आदि सेवाओं की दरें बढ़ा चुकी हैं।