ई-मेल में आगे कहा गया है कि इस संकट से बाहर निकलने के लिए कंपनी को सभी के सहयोग की आवश्यकता है और इसी के तहत संस्थापक ने अपनी सैलरी में 25 फीसदी की कटौती की घोषणा की है। इसके अलावा 25 हजार रुपए प्रतिमाह से कम सैलेरी वाले लोगों की सैलरी में 15 फीसदी और जिनकी सीटीसी 25 हजार प्रतिमाह से ज्यादा है उनकी सैलरी में 20 फीसदी की कटौती करने की बात कही गई है।
IT सेक्टर में बेरोजगारी का खतरा ज्यादा-
एक अनुमान के मुताबिक covid-19 की वजह से कंपनियों के पास कैश फ्लो की कमी हो गई है जिसके चलते वो कर्मचारियों को सैलेरी दे पाने में सक्षम नहीं है। और छोटी कंपनियों के सामने ये समस्या ज्यादा है जिसकी वजह से आईटी सेक्टर में 1.5 लाख नौकरियों पर तलवार लटक रही है।
ब्रिटिश एयरवेज और एयर इंडिया ने भी स्टाफ किया कम-
ब्रिटिश एयरवेज और एयर इंडिया ने लॉकडाउन की वजह से पिछले हफ्ते अपने कई कर्मचारियों की छुट्टी कर दी । जहां ब्रिटिश एयरवेज ने 30000 कर्मचारियों को छुट्टी दे दी, वहीं एयर इंडिया ने 200 पायलेट्स का कांट्रैक्ट वक्त से पहले खत्म कर दिया है।