कस्टमर्स के 8000 करोड़ दबाकर बैठी एयरलाइंस कंपनियां, रिफंड के नाम पर कर रही है गोलमाल
इसी मामले में आज DGCA ने ट्वीट कर एयरलाइंस कंपनियों को कस्टमर्स की कैंसिल टिकट का पैसा न सिर्फ उन्हें वापस करने का आदेश दिया है बल्कि ये सभी भुगतान 3 सप्ताह के अंदर करने के लिए भी कहा है।
DGCA ने अपने आदेश में साफ कहा है कि, अगर कस्टमर ने 25 मार्च से 14 अप्रैल की टिकट बुक कराई है और उसका पेमेंट एयरलाइंस कंपनीज को पहले लॉकडाउन की अवधि में मिला है। तो ऐसे हालात में ये कंपनियां कस्टमर्स को पूरा पैसा बिना किसी कैंसलेशन चार्ज के वापस करेगी । ऐसा ही आदेश दूसरे लॉकडाउन की अवधि यानि 15 अप्रैल से 3 मई के बीच बुक होने वाली फ्लाइट टिकट्स के लिए भी दिया गया है।
कोरोना ने तोड़ी एयरलाइंस कंपनियों की कमर-
आपको बता दें कि एयरलाइंस कंपनियों पर इस कोरोनावायरस का सबसे बुरा असर पड़ा है । एयरलाइंस कंपनियों को होने वाले नुकसान को देखकर कई कंपनियों के दिवालिया होने की आशंका जताई जा रही है। पिछले डेढ महीने से इन कंपनियों का काम लगभग ठप्प पड़ा है जिसकी वजह से कंपनियों ने अपने स्टाफ को छुट्टी पर भेजने के साथ छंटनी का काम भी शुरू कर दिया है।