scriptकोरोनावायरस ने काटे एविएशन इंडस्ट्री के पंख, हर हफ्ते कैंसिल हो रहे हैं लाखों टिकट | Coronavirus Causes bulk cancellation of int and domestic fligt tickets | Patrika News
उद्योग जगत

कोरोनावायरस ने काटे एविएशन इंडस्ट्री के पंख, हर हफ्ते कैंसिल हो रहे हैं लाखों टिकट

कोरोना का कोहराम
लोग नहीं भर रहें हैं उड़ान
इंटरनेशनल ही नहीं डोमेस्टिक फ्लाइट्स भी हो रही कैंसिल

Mar 14, 2020 / 11:42 am

Pragati Bajpai

coronavirus impact

नई दिल्ली: दुनियाभर के शेयर मार्केट्स में तांडव मचाने के बाद अब कोरोना वायरस का दूसरे सेक्टर्स पर भी दिखने लगा है, और इसमें सबसे पहला नाम आता है एविएशन इंडस्ट्री का। अमेरिका और भारत समेत कई देशों में लोगों की आवा-जाही पर रोक लगा दी गई है । जिसकी वजह से फॉरेन ट्रिप्स की टिकट्स बड़ी संख्या में कैंसल हो रही हैं । हालांकि इंडस्ट्री इंसाइडर्स को इस बात का अंदाजा पहले से ही था लेकिन विदेश यात्राओं के अलावा कोरोनावायरस के डर से लोग घर में रहना ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं और यही वजह है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बाद अब लोग डोमेस्टिक फ्लाइट्स को भी बड़ी संख्या में कैंसिल करा रहे हैं।

हर हफ्ते कैंसिल हो रही है 1.5 लाख बुकिंग्स-

इंडस्ट्री में काम करने वालों का कहना है कि कोरोना की वजह से टिकट कैंसलेशन की दर 20 फीसदी तक बढ़ गई है । जिसका मतलब है कि हर सप्ताह लगभग 150,000 बुकिंग्स को कैंसल किया जा रहा है। Investment information and credit rating agency ( ICRA ) का कहना है कि आम आदमी से ज्यादा ग्लोबल और कार्पोरेट इवेंट्स कैंसल होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

इंडिगो, जो कि हर सप्ताह लगभग 1.5 मिलियन से अधिक टिकट बेचता है, के एक अधिकारी के मुताबिक फ्रेश बुकिंग्स में 20 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है । उन्होने माना कि हालात बेहद नाजुक हैं जिसकी वजह से कैंसलेशन काफी बड़ी तादाद में हो रहे हैं। स्पाइसजेट के भी कमोबेस ऐसे ही हालात हैं ।

दोनो ही कंपनियां कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए 987 रुपए तक के टिकट दे रही है लेकिन इतनी सस्ती कीमत पर भी लोग उन्हें खरीदने के लिए तैयार नहीं है।

कैंसलेशन चार्ज हो रहा है माफ- हालात को देखते हुए Vistara जैसी कंपनियों ने ककैंसलेशन चार्ज को माफ कर दिया है लेकिन ये फैसिलिटी 1 मार्च या उसके बाद की फ्लाइट्स पर दी जा रही है वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी ऐसा ही नियम लागू हो रहा है।

Hindi News / Business / Industry / कोरोनावायरस ने काटे एविएशन इंडस्ट्री के पंख, हर हफ्ते कैंसिल हो रहे हैं लाखों टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो