उद्योग जगत

Amazon, Flipkart के खिलाफ देशभर के कारोबारी भूख हड़ताल पर

अमज़ोन और फ्लिपकार्ट द्वारा अपने ई-कॉमर्स पोर्टलों पर एफडीआइ नीति का उल्लंघन विदेशी निवेश लाने की आड़ में देश के व्यापार पर क़ब्ज़ा करने की गहरी साजिश है |

Dec 27, 2019 / 01:35 pm

manish ranjan

Hunger Strike against Amazon & Flipkart

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स ( e commerce ) बाजार और भारत के खुदरा व्यापार के उपनिवेशवाद के खिलाफ अपना गुस्सा और आक्रोश प्रदर्शित करते हुए आज देश भर में व्यापारियों ने बड़ी संख्या में कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ ( cait ) के बैनर तले देश भर के लगभग 500 शहरों में एक दिन की भूख हड़ताल की। कैट ने न केवल अमेज़ॅन ( Amazon ) और फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) बल्कि परिवहन, रसद, यात्रा, घर खरीदने, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं और अन्य वर्गों में काम करने वाली अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की व्यापारियों ने सरकार से माँग की।कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा की हम चाहते हैं कि भारतीय ई कामर्स बाजार सभी प्रकार की अनुचित व्यापारिक कुप्रथाओं से मुक्त हो और जब तक सरकार इन कम्पनियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं करती है तब तक हमारा राष्ट्रीय आंदोलन जारी रहेगा।
दिल्ली के जंतर-मतंर पर भूख हड़ताल

दिल्ली में आज जंतर मंतर पर भूख हड़ताल की गई जिसमें दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के व्यापारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि की के आंदोलन से भयभीत होकर, अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट दोनों अब व्यापारी के अनुकूल होने और छोटे व्यापारियों को अपने पोर्टल पर आने के लिए एक ड्रामा करने की कोशिश कर रहे हैं और वे देश भर छोटे व्यापारियों को कह रहे हैं की वो उन्हें बड़ा करेंगे ।यह पूरी तरह से बेतुका है क्योंकि उनके प्लेटफार्मों पर पहले से ही लाखों व्यापारी हैं और उन्हें देश को यह बताने देना चाहिए कि कितने छोटे व्यापारी उनकी मदद से बड़े हुए हैं। वे विशुद्ध रूप से पसंदीदा विक्रेता प्रणाली में शामिल हैं और उनकी बिक्री का 80% से अधिक केवल पिछले 10-15 वर्षों से उनके 10-15 पसंदीदा विक्रेताओं द्वारा किया जाता है। व्यापारी उनके झंझट में नहीं पड़ने वाले हैं।
आर्थिक अपराधी हैं ये कंपनियां

भरतिया और खंडेलवाल दोनों ने कहा कि ये कंपनियां आदतन आर्थिक अपराधी हैं, जिनके पास देश के ई-कॉमर्स और खुदरा व्यापार को नियंत्रित करने और एकाधिकार करने का षड्यंत्र है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एमएसएमई मंत्रालय ने इन कंपनियों के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है जो सरकार की एफडीआई नीति के ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं । 7 करोड़ व्यापारी एमएसएमई मंत्रालय के इस तरह के किसी भी कदम का ज़ोरदार तरीक़े देश भर में विरोध करेंगे ।
एफडीआइ नीति का उल्लंघन

अमज़ोन और फ्लिपकार्ट द्वारा अपने ई-कॉमर्स पोर्टलों पर एफडीआइ नीति का उल्लंघन विदेशी निवेश लाने की आड़ में देश के व्यापार पर क़ब्ज़ा करने की गहरी साजिश है | इन दोनों कम्पनियों का व्यापार सरकार की एफडीआइ नीति के प्रेस नोट संख्या 2 के जनादेश के ख़िलाफ़ है।अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट अपनी नापाक व्यापारिक नीतियों को जारी रखने के लिए जिसके परिणामस्वरूप देश के व्यापारियों के व्यवसायों का बहुत विनाश और तबाही हुई है। देश भर में बड़ी संख्या में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो रहे हैं और इसलिए सरकार को चाहिए कि या तो एफडीआई नीति का अनुपालन करने के लिए उन्हें चेतावनी देनी चाहिए अथवा उनके व्यापार को भारत से बाहर भेज देना चाहिए।
CAIT के मुताबिक ये दोनों कंपनियां कीमतों को कम करके कृत्रिम रूप से जीएसटी राजस्व के हजारों करोड़ रुपये के भारी नुकसान में लिप्त हैं और अपने व्यवसाय में बहुत बड़ा नुकसान दिखाते हुए, ये कंपनियां आय से बचने के लिए जीएसटी राजस्व से बचती हैं। इसलिए कैट ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन से आग्रह किया है की टैक्स से बचने के इन गंभीर आरोपों की जांच कराई। एफडीआई की आड़ में उन्हें जो भी निवेश मिला है, उसका इस्तेमाल नकदी जलाने के लिए किया जाता है, जो एक गंभीर मामला भी है और कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल से इस पहलू की जांच कराने का भी आग्रह किया है कि क्या इसमें विदेशी मुद्रा प्रबंधन का कोई उल्लंघन है?
व्यवसाय मॉडल जांच का विषय

भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि ये कंपनियाँ विभिन्न देशों में अपने नापाक व्यवसाय मॉडल के लिए विभिन्न जांचों के अधीन हैं और उन्हें कानूनों के उल्लंघन के लिए भारी जुर्माना लगाने का भी सामना करना पड़ा है, जो उन्हें आदतन आर्थिक अपराधियों के रूप में स्थापित करता है। जो कानूनों की धज्जियां उड़ाने और किसी भी देश के स्वदेशी व्यापार को नष्ट करने की आदत में हैं। अब यह समय है जब सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और तत्काल आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। हालाँकि, कैट ने इस मुद्दे पर श्री पीयूष गोयल के रुख की सराहना की है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मंचों पर कई बार सरकार की स्पष्ट मंशा जाहिर की है। उन्होंने कहा, “हमें श्री पीयूष गोयल से बहुत उम्मीदें हैं ।

Hindi News / Business / Industry / Amazon, Flipkart के खिलाफ देशभर के कारोबारी भूख हड़ताल पर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.