‘विकीपीडिया’ की तर्ज पर ‘गांधीपीडिया’
इस साइट पर महात्मा गांधी के आदर्शों और उनके जीवन से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध होंगी। वेबसाइट का नाम मशहूर साइट ‘विकीपीडिया’ की तर्ज पर ‘गांधीपीडिया’ रखा गया है। इस प्लेटफॉर्म पर गांधी के जीवन से जुड़ी सामग्रियों के साथ-साथ उनपर बनी फिल्में, डॉक्युमेंट्री और ऐतिहासिक तस्वीरें भी मौजूद होंगी।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पहले खास तैयारियां
इस महत्वपूर्ण योजना की तैयारियां 2 अक्टूबर, 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पहले पूरा करने का लक्ष्य है। इस खास दिन के लिए साल भर पहले से ही तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक ‘गांधीपीडिया’ के लिए ‘वैष्णव जन’ के नाम से एक एनिमेशन फिल्म भी बनाई जा रही है।
इजराइली शराब कंपनी ने बोतल पर छापी महात्मा गांधी की तस्वीर, मचा हंगामा
2 अक्टूबर से पहले ‘खुले में शौच मुक्त’ होगा भारत
बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने कहा, ‘2 अक्टूबर 2019 तक भारत को खुले में शौच मुक्त ( Open Defaecation Free ) बनाने का पीएम मोदी ने संकल्प लिया है। मेरा विश्वास है कि यह लक्ष्य 2 अक्टूबर से पहले पूरा हो जाएगा। इस अवसर को मनाने के लिए 2 अक्टूबर 2019 को राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।’