scriptअमेरिका में बैन से TikTok परेशान, कहा हमने कभी नहीं शेयर किया यूजर डेटा | after american executive order tiktok accused us of not following rule | Patrika News
उद्योग जगत

अमेरिका में बैन से TikTok परेशान, कहा हमने कभी नहीं शेयर किया यूजर डेटा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिक टॉक(TikTok) और वी चैट(We Chat) एप को बंद करने के आदेश दिए हैं। ये आदेश अगले 45 दिनों में लागू हो जाएगा।

Aug 08, 2020 / 11:24 am

Pragati Bajpai

tiktok ban in us

tiktok ban in us

नई दिल्ली: भारत के बाद ( tiktok ban in india ) अब अमेरिका ने अमेरिका ( America ) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने टिकटॉक (TikTok) ऐप (App) को ‘खतरा’ बताते हुए बाइटडांस कंपनी ( Bytedance company ) के खिलाफ कार्यकारी आदेश जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिक टॉक( TikTok ) और वी चैट( We Chat ) एप को बंद करने के आदेश दिए हैं। ये आदेश अगले 45 दिनों में लागू हो जाएगा। भारत की ही तर्ज पर ट्रंप के कार्यकारी आदेश में TikTok को अमेरिकी अर्थव्यवस्था और उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है। इस आदेश के जारी होने के बाद अब टिकटॉक अमेरिका में भी बैन ( Tiktok Ban in America ) हो गया है जिसकी वजह से चीन तिलमिला गया है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के इस आदेश पर विरोध जताते हुए कहा है कि, हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गुरुवार को मैसेजिंग ऐप WeChat और वीडियो-शेयरिंग ऐप TikTok को बैन किए जाने के आदेश पर विरोध जताते हैं।

Jio Vs Vodafone : दशकों पुराना Vodafone को हराकर Reliance Jio बना अव्वल

इस आदेश के बाद Tik tok भी परेशान हो गया है और अपनी सफाई देते हुए कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए अमेरिकी प्रशासन द्वारा उचित प्रोसीजर फॉलो न करने की बात कही है। कंपनी ने बयान में कहा है कि हम लगातार एक साल तक अमेरिकी प्रशासन के साथ कोशिश कर उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए लगातार बातचीत कर रही है। लेकिन सरकार प्राइवेट बिजनेस में अपनी मर्जी चलाना चाह रही थी। यहां तक कि सरकार ने अचानक से एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पास कर दिया है।

इसके साथ ही कंपनी ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि टिकटॉक के लिए यूजर्स की निजता बेहद जरूरी है और न उन्होने कभी किया है और न आगे कभी उनका डेटा किसी के साथ शेयर करेंगे ।

Hindi News / Business / Industry / अमेरिका में बैन से TikTok परेशान, कहा हमने कभी नहीं शेयर किया यूजर डेटा

ट्रेंडिंग वीडियो