scriptकोर्ट जाते वक्त बोला – आज पत्नी को घर साथ लेकर ही आऊंगा, रात में अकेला लौटा और दे दी जान | Youth hanged after returning from date of divorce case | Patrika News
इंदौर

कोर्ट जाते वक्त बोला – आज पत्नी को घर साथ लेकर ही आऊंगा, रात में अकेला लौटा और दे दी जान

कनाडिय़ा इलाके की घटना, तलाक का चल रहा है केस

इंदौरJul 27, 2019 / 01:20 pm

हुसैन अली

indore

कोर्ट जाते वक्त बोला : आज पत्नी को घर साथ लेकर ही आऊंंगा, रात में अकेला लौटा और दे दी जान

इंदौर. कनाडिय़ा क्षेत्र के बिचौली मर्दाना में कोर्ट में तलाक के केस की तारीख से लौटने के बाद युवक ने फांसी लगा ली। सुबह भाभी चाय देने गई तो घटना पता चली।

must read : भोजपुरी एक्ट्रेस को भेजा तलाकनामा, लिखा- अभी दो और भेजूंगा, महिला बोलीं- दूसरी शादी की फिराक में है…

टीआई कनाडिय़ा अनिल सिंह चौहान ने बताया दीपक परमार (32) निवासी बिचौली मर्दाना ने फांसी लगा ली। उसका पत्नी से विवाद के चलते कोर्ट में तलाक का केस विचाराधीन है। गुरुवार को इस केस की तारीख थी। घर से निकलने पर वह परिजन को कहकर गया था कि केस में राजीनामा होने वाला है। शाम को वह पत्नी को लेकर घर आएगा। रात 9 बजे वह अकेला घर लौटा और सीधे अपने कमरे में चला गया। शुक्रवार सुबह 9.30 बजे भाभी पिंकी चाय देने के लिए कमरे में गई तो वह फांसी पर लटका मिला। कनाडिय़ा पुलिस ने मर्ग कायम किया।

must read : बॉयफ्रेंड से मिलने आधी रात को छत पर पहुंची लडक़ी, हंगामा हुआ तो डर के मारे रच दी ये कहानी

युवक फंदे पर झूला

छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में गोलू 25 पिता मुकेश निवासी लोधा कॉलोनी ने शुक्रवार को अज्ञात कारण से फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतार जिला अस्पताल लेकर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इधर, खजराना इलाके के पटेल विहार निवासी देवकरण (38) पिता श्रवण शिंदे ने फांसी लगा ली। वह मूल रूप गवली पलासिया महू का रहने वाला था और कनाडिया रोड पर एक होटल में काम करता था।

Hindi News / Indore / कोर्ट जाते वक्त बोला – आज पत्नी को घर साथ लेकर ही आऊंगा, रात में अकेला लौटा और दे दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो