शव के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि, ‘मैं जो भी कर रहा हूं स्वेच्छा से कर रहा हूं। मैंने ऑनलाइन गेम में पैसे हारे हैं, इस वजह से ये कदम उठा रहा हूं। , ये मेरी मर्जी है…। बंसत देवीदास गवले, राधे राधे कृष्णा।’
यह भी पढ़ें- लव मैरिज के 1 साल बाद महिला थाने पहुंची पत्नी, बोली- फौजी पति करता है ये काम… मुझे पसंद नहीं
लूडो की लत ने किया कर्जदार
बता दें कि, बसंत को ऑनलाइन लूडो खेलने की लत थी। वो इसपर पैसों की हार जीत भी करता रहता था। लूडो की लत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, उसने इसके लिए लोगों से करीब 17 हजार रुपए उधार तक ले लिये थे, जिन्हें वो गेम में हार गया था। इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या की है।
इंदौर में जीजा के घर पर रहता था बसंत
मूल रूप से महाराष्ट्र के हिंगोली का रहने वाला बसंत पांच बहनों का इकलौता भाई था। इंदौर में भी वो अपनी बहन और जीजा के घर में रहकर एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि, उसकी बहन जब बैंक के लिए घर से निकली थी, इसी दौरान उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी।
हो गया था 17 हजार रुपए का कर्ज
सुसाइड नोट में भी बसंत ने रुपए हारने की बात लिखी है। कुछ दिन पहले उसने अपने जीजा को 17 हजार रुपए का कर्ज होने की बात की थी, जिसमें उसने अपने मालिक से रुपए लेकर किश्तों में लौटाने के लिए कहा था। उम्मीद जताई जा रही है कि, उसने ब्याज पर रुपए लिए थे। मोबाइल की कॉल और अन्य डिटेल मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
पांच बहनों का इकलौता भाई था बसंत
जीजा पिंटू के मुताबिक बंसत की पांच बहनें हैं। जिसमें से तीन इंदौर में रहती हैं। इसके साथ ही एक बहन माता-पिता के साथ महाराष्ट्र में ही रहती है। बंसत के पिता किसान हैं। करीब एक साल से वह अपनी दीदी और जीजा के साथ इंदौर में रह रहा था।
प्रचार का अजब तरीका, ऑटो पर लाउड स्पीकर लगाकर बताई जा रही थी शराब की नई स्कीम, देखें वीडियो