scriptब्याज पर रुपए लेकर लूडो में हारा तो लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरी मर्जी’ | youth hang death for losing money in Ludo reason writtern sucide note | Patrika News
इंदौर

ब्याज पर रुपए लेकर लूडो में हारा तो लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरी मर्जी’

युवक को ऑनलाइन लूडो खेलने की लत लग गई थी। सुसाइड नोट के अनुसार, इसी लत के चलते युवक ने आत्महत्या की है।

इंदौरJun 09, 2022 / 02:06 pm

Faiz

News

ब्याज पर रुपए लेकर लूडो में हारा तो लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरी मर्जी’

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले पांच बहनों के इकलौते भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम 23 वर्षीय बसंत बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसे पढ़ने के बाद पुलिस ने भी अपना सिर पीट लिया। दरअसल, युवक को ऑनलाइन लूडो खेलने की लत लग गई थी। सुसाइड नोट के अनुसार, इसी लत के चलते युवक ने आत्महत्या की है।

शव के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि, ‘मैं जो भी कर रहा हूं स्वेच्छा से कर रहा हूं। मैंने ऑनलाइन गेम में पैसे हारे हैं, इस वजह से ये कदम उठा रहा हूं। , ये मेरी मर्जी है…। बंसत देवीदास गवले, राधे राधे कृष्णा।’

 

यह भी पढ़ें- लव मैरिज के 1 साल बाद महिला थाने पहुंची पत्नी, बोली- फौजी पति करता है ये काम… मुझे पसंद नहीं


लूडो की लत ने किया कर्जदार

बता दें कि, बसंत को ऑनलाइन लूडो खेलने की लत थी। वो इसपर पैसों की हार जीत भी करता रहता था। लूडो की लत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, उसने इसके लिए लोगों से करीब 17 हजार रुपए उधार तक ले लिये थे, जिन्हें वो गेम में हार गया था। इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या की है।


इंदौर में जीजा के घर पर रहता था बसंत

मूल रूप से महाराष्ट्र के हिंगोली का रहने वाला बसंत पांच बहनों का इकलौता भाई था। इंदौर में भी वो अपनी बहन और जीजा के घर में रहकर एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि, उसकी बहन जब बैंक के लिए घर से निकली थी, इसी दौरान उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी।


हो गया था 17 हजार रुपए का कर्ज

सुसाइड नोट में भी बसंत ने रुपए हारने की बात लिखी है। कुछ दिन पहले उसने अपने जीजा को 17 हजार रुपए का कर्ज होने की बात की थी, जिसमें उसने अपने मालिक से रुपए लेकर किश्तों में लौटाने के लिए कहा था। उम्मीद जताई जा रही है कि, उसने ब्याज पर रुपए लिए थे। मोबाइल की कॉल और अन्य डिटेल मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


पांच बहनों का इकलौता भाई था बसंत

जीजा पिंटू के मुताबिक बंसत की पांच बहनें हैं। जिसमें से तीन इंदौर में रहती हैं। इसके साथ ही एक बहन माता-पिता के साथ महाराष्ट्र में ही रहती है। बंसत के पिता किसान हैं। करीब एक साल से वह अपनी दीदी और जीजा के साथ इंदौर में रह रहा था।

 

प्रचार का अजब तरीका, ऑटो पर लाउड स्पीकर लगाकर बताई जा रही थी शराब की नई स्कीम, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bglm0

Hindi News / Indore / ब्याज पर रुपए लेकर लूडो में हारा तो लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरी मर्जी’

ट्रेंडिंग वीडियो