scriptIndore News: कान का झुमका कूलर से टकराया और आ गई मौत, घर में पोछा लगाते समय हुआ हादसा | Woman died after electric current with cooler in indore crime registered indore police | Patrika News
इंदौर

Indore News: कान का झुमका कूलर से टकराया और आ गई मौत, घर में पोछा लगाते समय हुआ हादसा

बिजली गुल थी और घर में पोछा लगा रही थी, अचानक बिजली आ गई और हादसे का शिकार हो गई महिला…

इंदौरJun 01, 2024 / 03:49 pm

Sanjana Kumar

Death

घर में पोछा लगाते समय करंट लगने से हो गई रोशनी (28) की मौत।

घर में सफाई कर रही महिला की कूलर से करंट लगने के कारण मौत हो गई। जिस वक्त करंट लगा महिला घर के कमरे में अकेली काम कर रही थी। करंट से वह कुछ देर तक बेसुध पड़ी रही। जब परिवार ने कूलर के पास पड़ा देखा तो उठाने का प्रयास किया। इस दौरान उन्हें भी करंट लगा। उसके बाद कूलर बंद कर महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां करंट से मौत होने की जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया, गुरुवार को रोशनी (28) पति सूरज निवासी भावना नगर की करंट लगने से मौत हो गई। परिवार ने बताया, गुरुवार को बिजली सुबह से परेशान कर रही थी। करंट लगने का कारण अचानक बिजली आने से कूलर के पास पौंछा लगाना हो सकता है।

घटना के वक्त परिवार के लोग अपने

अपने काम में व्यस्त थे। कुछ देर तक रोशनी की आवाज सुनाई नहीं दी तो परिजनों ने उसे घर में तलाशा तब वह बेसुध हालत में कूलर के पास पड़ी मिलीं। उसके पास जाने का प्रयास किया और छुआ तो करंट का झटका लगा। तत्काल कूलर बंद कर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शरीर पर करंट से आने वाली चोट के निशान मिले हैं। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Indore / Indore News: कान का झुमका कूलर से टकराया और आ गई मौत, घर में पोछा लगाते समय हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो