थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया, गुरुवार को रोशनी (28) पति सूरज निवासी भावना नगर की करंट लगने से मौत हो गई। परिवार ने बताया, गुरुवार को बिजली सुबह से परेशान कर रही थी। करंट लगने का कारण अचानक बिजली आने से कूलर के पास पौंछा लगाना हो सकता है।
घटना के वक्त परिवार के लोग अपने
अपने काम में व्यस्त थे। कुछ देर तक रोशनी की आवाज सुनाई नहीं दी तो परिजनों ने उसे घर में तलाशा तब वह बेसुध हालत में कूलर के पास पड़ी मिलीं। उसके पास जाने का प्रयास किया और छुआ तो करंट का झटका लगा। तत्काल कूलर बंद कर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शरीर पर करंट से आने वाली चोट के निशान मिले हैं। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।