कहीं दूल्हे तो कहीं पर कृष्ण स्वरूप में महादेव ने दिए दर्शन
इंदौर. सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह से ही शिव भक्त आराधना में जुट गए थे। सुबह से रूद्राभिषेक के साथ ही अन्य अनुष्ठान हुए और जयकारों से मंदिर गूंज उठे। सुबह से देर रात तक मंदिरों में कतारें लगी रही। कहीं पर दूल्हे तो कहीं पर कृष्ण स्वरूप में शिव ने दर्शन दिए। मंदिरों में बाबा अमरनाथ सहित कई तरह की झांकिया भी सजाई गई। खिचड़ी और ठंडाई का प्रसाद भी वितरित किया।
शहर के जबरेश्वर महादेव, भूतेश्वर महादेव, गोपेश्वर महादेव, अन्नपूर्णा, इंद्रेश्वर महादेव सहित प्रमुख मंदिरों में अलसुबह से मंत्रों की ध्वनि गूंजने लगी थी। भक्त हाथों में दूध व पानी का कलश लेकर अभिषेक करने पहुंच रहे थे। बिल्व पत्र के साथ आंकडे का फूल और बाबा को प्रिय सामग्री सजाए थाली हाथ में लिए महिलाएं सुबह से मंदिरों की तरफ रूख कर रही थी। सुबह से रात तक शिवालयों में दर्शन के लिए कतारे लगी रही। शहर में कुछ जगहों से कावड़ यात्रा भी निकली।
नृसिंह बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिव-पार्वती का विभिन्न पुष्पों से हरियाली शृंगार किया। इस अवसर पर नृसिंह मित्र मंडल द्वारा भव्य आरती व प्रसाद की वितरण किया। मनोरमागंज स्थित गीता भवन पर हरिद्वार के संत स्वामी सर्वेश चैतन्य के सान्निध्य एवं आचार्य कल्याणदत्त शास्त्री के निर्देशन में 11 विद्वानों द्वारा सामूहिक रूद्राभिषेक का आयोजन किया। गीता भवन स्थित शिव मंदिर सहित सभी मंदिरों पर आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा भी की गई।
पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर चल रहे श्रावणी अनुष्ठान में हंसेश्वर महादेव का दूल्हे के रूप में मनोहारी शृंगार किया। मठ के पवन शर्मा ने बताया आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में बड़ी संख्या में प्रतिदिन महिलाएं आकर हंसेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर रही हैं। सावन सोमवार के साथ प्रदोष भी होने से भक्तों की भीड़ सुबह से शाम तक बनी रही। मठ पर अखंड रामायण पाठ श्रावण के पहले दिन से ही जारी है। बिल्वपत्र एवं हरियाली के साथ हंसेश्वर महादेव का दूल्हे के रूप में विशेष शृंगार किया। आश्रम परिसर में सावन के मेले का आयोजन भी चल रहा है।
विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर श्रावणी अनुष्ठान में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं आचार्य राजेश शर्मा के निर्देशन में भोलेनाथ को अमरनाथ के रूप में शृंगार किया। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से अभिषेकात्मक सग्रहमख अतिरूद्र महायज्ञ, शिव महिम्न पाठ एवं शिव आराधना के अलावा पूरे माह आश्रम के 51 विद्वानों द्वारा भगवान पारदेश्वर का दुग्धधारा एवं तीर्थजल द्वारा अखंड अभिषेक सहित विभिन्न अनुष्ठान एवं तीज-त्यौहार भी मनेंगे।
एमटीएच कम्पाउंड स्थित श्री गुलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोले का ऋणहर्ता स्वरूप में पूजन व शृंगार किया। शाम को फरियाली खिचड़ी का प्रसाद वितरण और भजन संध्या आयोजित की। नवरतन बाग स्थित श्री विजय मारूति हनुमान मंदिर में भोलेनाथ का शृंगार भांग, धतूरा और पुष्पों से किया। इस अवसर पर खिचड़ी का वितरण किया। अखंड रामायण पाठ भी जारी है।
Hindi News / Indore / कहीं दूल्हे तो कहीं पर कृष्ण स्वरूप में महादेव ने दिए दर्शन