scriptWhats App Scam In Indore : व्हाट्सएप कॉल कर बताया भतीजा, फिर उड़ा लिए बैंक खाते से 15 लाख, जानें पूरा मामला | Whats App Scam In Indore Old Man duped of Rs 15 lakhs through a WhatsApp call | Patrika News
इंदौर

Whats App Scam In Indore : व्हाट्सएप कॉल कर बताया भतीजा, फिर उड़ा लिए बैंक खाते से 15 लाख, जानें पूरा मामला

Whats App Scam In Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक बड़े व्हाट्सएप स्कैम की खबर आ रही है जहाँ एक 75 साल के वृद्ध व्यक्ति से एक ठग ने 15 लाख रूपए लूट लिए।

इंदौरSep 07, 2024 / 12:56 pm

Manish Gite

Whats App Call Scam
Whats App Scam In Indore : व्हाट्सएप पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 15 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक 75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ एक ठग ने खुद को बुजुर्ग का भतीजा बताकर 15 लाख रुपए ठग लिए। ठगी का शिकार होने के बाद बुजुर्ग ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल, इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को की गई शिकायत में बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल आया था। कॉल पर जो शख्स सामने से बात कर रहा था, उसने बुजुर्ग को उसका भतीजा बताया। व्यक्ति ने फिर बुजुर्ग व्यक्ति को जाल में फसाने के लिए एक झूठी कहानी सुनाई। उसने कहा- ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने उसे वीजा की अवधि खत्म हो जाने के कारण गिरफ्तार कर लिया है और छोड़ने के लिए पुलिस उससे 15 लाख रुपए मांग रही है।
यह भी पढ़े – पीएम आवास योजना प्रोजेक्ट का काम कर रही कंपनी ने निगम को लगाया चूना,09 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी थमाकर लिया भुगतान

बुजुर्ग ने ट्रांसफर किए 15 लाख

व्यक्ति ने बुजुर्ग को इमोशनली ब्लैकमेल करते हुए कहा कि अगर वह तुरंत उसे 15 लाख रुपए बेज देगा तो वो पुलिस गिरफ्त से छूट जाएगा। हालांकि, बुजुर्ग को व्यक्ति की आवाज़ पर शक हुआ था और उन्होंने व्यक्ति से सवाल भी किया कि ‘तुम्हारी आवाज़ बदली हुई क्यों आ रही है?’ लेकिन व्यक्ति ने जवाब दिया कि उसका गला ख़राब है। इसके बाद बुजुर्ग ने घर में किसी को सूचित किए बिना ही भतीजे द्वारा भेजे गए अकाउंट में 15 लाख ट्रांसफर कर दिए।
यह भी पढ़े – रतलाम में भीषण हादसा, 60 फीट गहरी खाई में गिरा 50 मजदूरों से भरा पिकअप, 3 की मौत कई गंभीर

पत्नी की बहन से पुछा तो पता चला माजरा

पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार, पैसे ट्रांसफर करने के बाद जब बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बहन से बात की तो उन्होंने बुजुर्ग को उनके असली भतीजे से बात करवाई। तब जाकर बुजुर्ग को खुद के साथ ठगी का अहसास हुआ। मामले की शिकायत बुजुर्ग ने इंदौर क्राइम ब्रांच में की, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित बैंक अकाउंट को सीज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Indore / Whats App Scam In Indore : व्हाट्सएप कॉल कर बताया भतीजा, फिर उड़ा लिए बैंक खाते से 15 लाख, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो