ढाई करोड़ लूटकर अमेरिका भाग दूल्हा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के शांति निकेतन में रहने वाला विशाल अग्रवाल सॉफ्टवेयर इंजीनियर है उसके पिता प्रॉपर्टी का काम करते हैं। 25 अप्रैल को विशाल की शादी राजस्थान के उदयपुर के ताज लेक पैलेस में निधि अग्रवाल से हुई थी। निधि ने पिता ने सगाई में विशाल को 70 लाख रुपए कैश, शादी में 50 तोला सोना, 300 ग्राम चांदी के जेवरात समेत 90 लाख रुपए का दहेज दिया था। फाइव स्टार होटल में शादी की रस्में हुई थीं। बताया जा रहा है कि शादी के बाद भी विशाल पत्नी निधि के जरिए लगातार ससुराल से पैसे मंगाता रहा। शादी के करीब एक महीने बाद काम का कहकर अमेरिका चला गया और अब निधि को पता चला है कि विशाल इससे पहले भी दो लड़कियों के साथ शादी के नाम पर इसी तरह से लूट कर चुका है। निधि ने मुंबई में विशाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें- मौत से पहले वीडियो कॉल- महिला बोली बेरहमी से पीटा, सीने पर पैर रखकर खड़ा हो गया
पत्नी को बहाने से भेजा मायके
निधि ने बताया कि विशाल के अमेरिका जाने के बाद सास-ससुर व अ्य रिश्तेदारों ने उसे साजिश कर मायके भेज दिया। जब काफी दिनों तक विशाल से संपर्क नहीं हुआ तो उसने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि विशाल इससे पहले भी दो बार शादी कर चुका है और शादी के आठ दिन बाद ही भाग गया था। दोनों शादियों में अच्छा दहेज लेने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने पति विशाल के सास थी उसके माता-पिता के खिलाफ भी पत्नी निधी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
देखें वीडियो- हैकर ने वायरल वीडियो में बताया ठगी का तरीका