मौसम विभाग की सबसे बड़ी चेतावनी
मौसम विभाग ने शनिवार को इस सीजन की सबसे बड़ी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के 13 जिलों में अप्रत्याशित बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
Red Alert (अप्रत्याशित बारिश) : मौसम विभाग के चेतावनी जारी की है खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ जिलों में अगले 24 घंटों में अप्रत्याशित बारिश/वज्रपात की संभावना है तीनों ही जिलों में बारिश अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसलिए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इशके साथ ही मंदसौर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में भी अत्यधिक भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Orange Alert (अतिभारी बारिश) – नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर और आगर जिले में अतिभारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 24 घंटों में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी. तक बारिश हो सकती है।
Yellow Alert (मध्यम से भारी बारिश)- रायसेन, भोपाल, राजगढ़, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
देखें वीडियो- मध्यप्रदेश में मुसीबत बनी बारिश