scriptएक झटके में सारे दीये बिक गए अब मनाऊंगी दिवाली..देखें वीडियो | Vocal For Local Minister Kailash Vijayvargiya Bought Diwali Diyas From Small Girl Shopkeeper | Patrika News
इंदौर

एक झटके में सारे दीये बिक गए अब मनाऊंगी दिवाली..देखें वीडियो

Happy Diwali: सड़क किनारे दीये बेच रही थी 8वीं क्लास में पढ़ने वाली बच्ची, मंत्री ने पूछा तो बोली दीये बिक जाएंगे तब तो दिवाली मनाएंगे..।

इंदौरOct 31, 2024 / 02:09 pm

Shailendra Sharma

DIWALI INDORE
Happy Diwali: वोकल फॉर लोकल की अपील दिवाली पर की गई है। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी वोकल फॉर लोकल की अपील की है जिसका असर भी देखने को प्रदेश में मिल रहा है। इंदौर में प्रदेश सरकार के मंत्री ने भी वोकल फॉर लोकल का मंत्र अपनाते हुए एक गरीब बच्ची की दिवाली एक ही झटके में रोशन कर दी जिससे बच्ची के चेहरे पर मुस्कान छा गई। बच्ची रोड किनारे दुकान लगाकर मिट्टी के दीये बेच रही थी और जब एक ही झटके में उसके दीये बिके तो उसकी दीपावली की खुशियां मानो दोगुनी हो गई।
देखें वीडियो-

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को इंदौर में बाजार घूमने के लिए निकले थे इसी दौरान रोड किनारे मिट्टी के दीये बेच रही एक बच्ची उन्हें नजर आई। मंत्री बच्ची के पास पहुंचे और उससे पूछा कि तुमने बनाए हैं ये दीये, जिस पर बच्ची ने कहा पापा ने बनाए हैं। मंत्री ने पूछा तुम क्या करती हो तो बच्ची ने कहा 8वीं क्लास में पढ़ती हूं। इसके बाद मंत्री ने कहा दिवाली नहीं मनानी है जिस पर बच्ची ने जवाब दिया ये सारे दीये बिक जाएंगे तब तो दिवाली मना पाएंगे। फिर मंत्री ने पूछा सब दीये बिक जाएंगे कब तक बिक जाएंगे तो बच्ची बोली दिवाली तक बिक जाएंगे। इसके बाद मंत्री ने पूछा कि कितने का माल है ये तो बच्ची बोली 2 हजार रूपए का, मंत्री ने पूछा माल बिक जाएगा तो दिवाली मनाओगी बच्ची बोली पक्का मनाऊंगी फिर क्या था मंत्री ने बच्ची के सारे दीये एक झटके में खरीद लिए। बच्ची ने तुरंत दीये एक बोरी में भरे और दे दिए। पूरे दीये एक झटके में बिकने की खुशी बच्ची के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।

Hindi News / Indore / एक झटके में सारे दीये बिक गए अब मनाऊंगी दिवाली..देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो