scriptदो बसों के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, 40 से अधिक यात्री घायल, कई गंभीर | Violent face to face collision between two buses 40 injured | Patrika News
इंदौर

दो बसों के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, 40 से अधिक यात्री घायल, कई गंभीर

-दो बसों के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत-हादसे में बसों में सवार करीब 25 लोग घायल-घटना स्थल पर मची चीख पुकार-सिमरोल इलाके के बाइग्राम पर हुआ हादसा

इंदौरDec 15, 2022 / 12:45 pm

Faiz

News

दो बसों के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, 40 से अधिक यात्री घायल, कई गंभीर

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले सिमरोल इलाके के बाइग्राम पर गुरुवार को दो बसों के बीच आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस भीषण हादसे में करीब 40 यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद घटचना स्थल पर घायलों के बीच चीख पुकार मच गई।


घटना की जानकारी लगते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंच गई। तुरंत ही 108 एंबुलेंस के जरिए स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए खंडवा जिला अस्पताल के साथ साथ इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, हादसे के घायलों में 8 लोगो की हालत काफी गंभीर है। कुछ घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- ‘पठान’ पर गर्माई सियासत : कांग्रेस बोली- गृहमंत्री को सेंसर बोर्ड में होना चाहिए


हादसा भयावह था- घायल की आंखोदेखी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gcf7h

हादसे का शिकार झारखंड के रहने वाले मजदूर प्रेम कुमार शुक्ला का कहना है कि, हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। दोनों बसों में यात्री फुल भरे थे और इसी दौरान अचानक आमने सामने की भिड़ंत हो गई। कई लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है, जिन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है। बाकी घायलों को खंडवा जिला अस्पताल भी पहुंचाया गया है।

Hindi News / Indore / दो बसों के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, 40 से अधिक यात्री घायल, कई गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो