पुलिस के अनुसार राजकुमार पिता बाबूलाल मालवीय (34) निवासी इन्द्रा नगर ढाबली ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में बद्रीलाल निवासी बालाजी विहार शांतिनगर सांवेर रोड और उसके बेटे सचिन के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपित बद्रीलाल के लड़के की शादी में राजकुमार ने वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी का काम किया। इसके 40 हजार रुपए लेना हैं। उसने आरोपितों से यह रुपए मांगे, लेकिन दोनों ने उसे रुपए देने से मना कर दिया। जब राजकुमार ने दबाव बनाया तो आरोपितों ने उस धमकाना शुरू कर दिया। अपने काम के रुपयों के लिए राजकुमार को परेशान होना पड़ रहा था। आरोपितों ने उसे यहां तक कह दिया था कि वह जहर खा ले, लेकिन उसके रुपए नहीं देंगे। इसी बात को लेकर उनके बीच में विवाद हुआ। कोई और रास्ता नहीं मिला तो राजकुमार ने जहर खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।