इंदौर

ACTRESS SUICIDE CASE : वैशाली ने मरने से कुछ घंटे पहले आरोपी राहुल की पत्नी को भी भेजा था सुसाइड नोट

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस के आरोपी राहुल नवलानी ने पुलिस पूछताछ में किए कई खुलासे…

इंदौरOct 23, 2022 / 08:04 am

Shailendra Sharma

vaishali_thakkar.jpg

,,,,

इंदौर. टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस (TV ACTRESS VAISHALI THAKKAR SUICIDE CASE) में पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपी राहुल नलवानी ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस के सुसाइड नोट (SUICIDE NOTE) के बारे में भी आरोपी ने जो पुलिस को बताया है वो हैरान कर देने वाला है। आरोपी ने पुलिस से कहा है कि वैशाली ने सुसाइड करने से करीब 6 घंटे पहले उसकी पत्नी को सुसाइड नोट भेजा था जिसके बारे में उसने वैशाली के परिजन को सूचना दी थी और वैशाली को भी समझाया था कि ऐसा न करे लेकिन उसने वैशाली ने उसकी बात नहीं सुनी और सुसाइड कर लिया। आरोपी का कहना है कि वैशाली के सुसाइड करने की खबर लगते ही वो घर छोड़कर भाग गया था।

 

आरोपी का मोबाइल डाटा रिकवर हो रही पुलिस
आरोपी राहुल नलवानी को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस उसके मोबाइल डाटा को रिकवर करने में जुटी हुई है। पुलिस को इस बात के भी कुछ ठोस सबूत मिले हैं कि आरोपी राहुल के पास एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के कुछ निजी फोटो व वीडियो थे और इन्हीं के जरिए वो वैशाली के ऊपर लगातार दबाव बना रहा था। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि पुलिस मोबाइल के डाटा को रिकवर करने में जुटी हुई है, आरोपी के मोबाइल को हैदराबाद लैब भेजा गया है, लेकिन ये बात स्पष्ट हो चुकी है कि आरोपी के पास वैशाली के वीडियो और मैसेज थे, जिससे कारण उस पर दबाव बनाया जा रहा था। साथ ही पूछताछ में इस बात की जानकारी भी पुलिस को लगी कि राहुल को जब वैशाली ठक्कर की शादी मितेश गौर नामक व्यक्ति से होने की जानकारी लगी तो आरोपी राहुल ने उसका नंबर ढूंढ कर मितेश गौर को भी वैशाली के वीडियो और फोटो भेजे थे। पुलिस आरोपी राहुल की पत्नी की भी तलाश में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें

मामा और ढाई साल के भांजे की तकरार, थाने पहुंचा बच्चा बोला- ‘मुझे न्यौता खिलाने नहीं ले जाता, उसे जेल में डालो..’

वैशाली ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी
ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का धारावाहिक में काम करने वाली टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर निवासी साईंबाग कॉलोनी खंडवा रोड ने बीते दिनों इंदौर में अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वैशाली के घर से जांच में पुलिस को सुसाइड नोट मिला था जिसमें वैशाली ने लिखा था आई लव यू मां, पापा, मुझे माफ करना। प्लीज राहुल व अन्य को सजा दिलवाना। 2.5 साल से मेंटल टॉर्चर कर रहा है। इनको सजा दिलाना वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम खुश रहना। आइ लव यू द मोस्ट। मैं जानती हूं मैंने क्या जंग लड़ी है। राहुल ने क्या क्या गलत नहीं किया।

यह भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड की हुई सगाई तो प्रेमी ने मंगेतर को भेज दिए अश्लील वीडियो, टूटा रिश्ता

Hindi News / Indore / ACTRESS SUICIDE CASE : वैशाली ने मरने से कुछ घंटे पहले आरोपी राहुल की पत्नी को भी भेजा था सुसाइड नोट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.