स्कूल खुलने के दिन नियत , केलेंडर और गाइडलाइन जारी प्यार में मौत को गले लगानेवाले प्रेमी-प्रेमिका की यह कहानी इंदौर की है। शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने के बाद यह प्रेमकथा सामने आई। जानकारी के अनुसार हीरानगर थाना पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली थी। जांच की तो पता चला कि यह शव 25 साल के देवेंद्र का है जोकि मारुति नगर में रहता था।
dadaji dhaam गुरू पूर्णिमा पर्व पर उमड़ी आस्था, चढ़ाए सोने—चांदी के छत्र, भक्तों ने घर बैठे भी किए दर्शन पुलिस ने बताया कि देवेंद्र का रविदास नगर की काजल कोटवाल से पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था। काजल PSC की तैयारी कर रही थी जबकि देवेंद्र मार्केटिंग का काम करता था। घरवालों ने इसका विरोध किया। काजल के भाई ने देवेंद्र को बहन से न मिलने की चेतावनी भी दे डाली थी पर दोनों नहीं माने। अचानक उनके रिश्तों में कुछ खटास आ गई।
Sawan Mass कोरोनाकाल में ऐसे कर सकेंगे महाकाल के दर्शन, सवारी के लिए मार्ग तय बताते हैं कि गुरुवार रात दोनों का किसी बात पर विवाद हुआ जिसके बाद काजल ने घर में फांसी लगा ली। प्रेमिका की मौत की खबर जैसे ही देवेंद्र को मिली वह बेचैन हो उठा। परिजनों ने बताया कि काजल की मौत का सदमा वह नहीं सह सका और आखिरकार ट्रेन के सामने कूदकर उसने भी खुदकुशी कर ली। प्रेमकथा के ऐसे अंत से हर कोई दुखी हो उठा है।