इंदौर

इंदौर में अगले माह मेट्रो का ट्रायल रन, 20 अगस्त तक बिछ जाएंगी पटरियां

इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर में किया जाना है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर करीब 5.50 किमी में मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा। अगले माह मेट्रो का ट्रायल रन होगा जबकि दिसंबर 2024 तक ट्रेन चलाने का दावा किया गया है।

इंदौरAug 02, 2023 / 11:47 am

deepak deewan

इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर में

इंदौर. जिस घड़ी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है, वह समय धीरे—धीरे बहुत पास आता जा रहा है। इंदौर में जल्द ही मेट्रो ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर में किया जाना है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर करीब 5.50 किमी में मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा। अगले माह मेट्रो का ट्रायल रन होगा जबकि दिसंबर 2024 तक ट्रेन चलाने का दावा किया गया है।
बताया जा रहा है कि सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो रेल के ट्रायल रन के लिए काम की रफ्तार बढ़ाई गई है। गांधी नगर डिपो मेें रैंप का काम तेजी से चल रहा है जोकि लगभग 60 फीसदी पूरा भी हो चुका है। गौरतलब है कि सितंबर महीने में मेट्रो का ट्रायल रन होना है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर हर हाल में समय पर ट्रायल रन के लिए सभी तैयारियां की जा रहीं हैं।
प्रायोरिटी कॉरिडोर पर अभी पटरियां बिछाई जा रहीं हैं। यहां पटरी बिछाने के काम को 20 अगस्त तक हर हाल में पूरा करने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए 3 हजार श्रमिक दिन-रात मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में लगे हुए हैं।
प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधी नगर से 5.6 किमी के हिस्से में ट्रायल रन किया जाएगा। यूं तो गांधी नगर से रोबोट चौराहे तक कुल 17.5 किमी के रूट पर काम चल रहा है और करीब 60 फीसदी काम हो भी चुका है।
अधिकारियों का दावा है कि दिसंबर 2024 तक एयरपोर्ट से रोबोट चौराहा तक नियमित रूप से मेट्रो चलने लगेगी। रोबोट चौराहा से राजबाड़ा होते हुए एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड और एलिवेटेड कॉरिडोर पर निर्णय होने के साथ ही कनाड़िया रोड के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं।

Hindi News / Indore / इंदौर में अगले माह मेट्रो का ट्रायल रन, 20 अगस्त तक बिछ जाएंगी पटरियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.