scriptमहंगा होने वाला है Toll Tax, जानिए इस रूट पर कितना लगने वाला है टोल टैक्स | Toll Charges from Indore Mumbai NHAI Toll Rate Toll tax expensive national highway from 1 september 2024 | Patrika News
इंदौर

महंगा होने वाला है Toll Tax, जानिए इस रूट पर कितना लगने वाला है टोल टैक्स

Indore Mumbai NHAI Toll Rate : 1 सितंबर से इंदौर से मुंबई के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा महंगी हो जाएगी। यहां पड़ने वाले सोनवाय और खलघाट टोल प्लाजा पर कल से टोल टैक्स की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। खबर में जानें कितना टैक्स बढ़ेगा।

इंदौरAug 31, 2024 / 01:00 pm

Faiz

toll tax
Indore Mumbai NHAI Toll Rate : इंदौर-मुंबई रूट पर जाने या आने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर सामने आई है। कल यानी 1 सितंबर से आपके वाहनों पर लगने वाले टोल की कीमतें बढ़ जाएंगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI ) द्वारा सितंबर माह की शुरुआत से नई व्यवस्था को प्रभावी कर दिया जाएगा।
इस रूट पर पड़ने वाले सोनवाय और खलघाट टोल प्लाजा पर 1 सितंबर से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। टोल टैक्स की नई दरों पर गौर करें तो खलघाट से ज्यादा सोनवाय पर टोल की दरों में अधिक बढ़ोतरी होने जा रही है। आइए हम आपको इस बढ़ी हुई रेटों की जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़ें- अब रात 12 बजे के बाद नहीं मिलेगी शराब, रेस्टोरेंट, पब और दुकानों को सख्त आदेश, नियम तोड़ा तो रद्द होगा लाइसेंस

लिस्ट में देखें नई और पुरानी टोल दरें

NHAI Toll Rate

सोनवाय टोल प्लाजा पर इतना टैक्स लगेगा

बता दें कि सोनवाय टोल प्लाजा में कार के सिंगल ट्रिप के आज तक 30 रुपए लग रहे हैं, लेकिन 1 सितंबर से ये कीमत बढ़कर 40 रुपए हो जाएगी। यही नहीं इस रूट पर बस का टोल भी 100 से बढ़ाकर 135 रुपए हो जाएगा। लाइट कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है और कीमतों को बढ़ाकर 50 की जगह 65 रुपए कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- एमपी में फिर बने धमाकेदार बारिश के 2 सिस्टम, भोपाल समेत इन जिलों में भारी बारिश का Alert

खलघाट टोल प्लाजा पर इतना टैक्स लगेगा

इसके अलावा, खलघाट टोल नाके पर भी वसूला जाने वाला टैक्स बढञने वाला है। यहां से आने-जानें के लिए एक तरफ से पहले कार को 65 रुपए टोल देना होता था, लेकिन इसे बढ़ाकर अब 70 रुपए कर दिया होगा इसलिए अब यानी 1 सितंबर से 70 रुपए चुकाने होंगे। साथ ही, लाइट कमर्शियल व्हीकल का टोल 115 रुपए से बढ़ाकर 125 रुपए कर दिया गया है। साथ ही, बसो का टोल 230 से बढ़ाकर 250 रुपए किया गया है। इन बड़ी हुई रेटों का असर इस रूट पर यात्रा करने वाले हर दिन 2 लाख से ज्यादा वाहन चालकों की जेब पर पड़ेगा।

Hindi News / Indore / महंगा होने वाला है Toll Tax, जानिए इस रूट पर कितना लगने वाला है टोल टैक्स

ट्रेंडिंग वीडियो