scriptये बंदरिया जानती है अदरक का स्वाद.. | This monkey is known for the taste of ginger.. | Patrika News
इंदौर

ये बंदरिया जानती है अदरक का स्वाद..

अदरक की चाय के लिए करती है मेहमानों का इंतजार, केंटीन में चलती है दादागिरी

इंदौरJul 14, 2021 / 02:58 pm

Hitendra Sharma

indore zoo monkey

इंदौर. एक कहावत है, बंदर का जाने अदरक का स्वाद लेकिन बंदरिया तो जानती है। उसे अदरक काली चाय बहुत पसंद है किसी दिन चाय में अदरक नहीं होता है तो वह पीते ही समझ जाती है कि इसमे कुछ लोचा है। मजेदार बात ये है कि चिड़ियाघर में कोई भी मेहमान आता है तो ऑफिस में आकर बैठ जाती है। उसे मालुम है कि चाय आने वाली है।

Must See: MP की मदर इंडियाः भाई ने चलाया हल बहनों को बनना पड़ा बैल

patrika_indore_zoo11.jpg

ऐसे पड़ी चाय की आदत
ऑफिस में आने वाली चाय के कप को उठाकर उसने चाय पीकर देखी तो उसका स्वाद बंदरिया टीया को अच्छा लगा फिर क्या था जब भी ऑफिस में चाय आती है वह चाय के लिए तैयार हो जाती है। खासतौर पर अदरक की चाय उसे खासी पसंद है। अगर ऑफिस में चाय आए और उसे नहीं मिले तो वह अपमानित महसूस कर इसारे करने लग जाती है।

मेहमान के आने पर उसे मालुम पड़ जाता कि अब चाय आएगी। कई बार तो वह कैटीन से ही साथ हो जाती है। कैटीन संचालक को भी मालूम है कि टीया को अदरक वाली चाय पसंद है। जैसे वह आकर बैठती है, उसे चाय दे दी जाती है।

Must See: फिल्म और धारावाहिक निर्माताओं को पसंद आया प्रदेश का ये गांव

patrika_indore_zoo1.jpg

पांच माह पहने देपालपुर से गांव में करंट लगने से बंदरिया की मां की मौत हो गई थी। लेकिन उसकी दो दिन का बच्चा बच गया। गांव वालों ने उसे वन विभाग को सौप दिया उन्होने उसे चिड़ियाघर के दे दिया। चिड़ियाघर के डॉक्टर और उनकी टीम ने बच्चे को बचाया और उसका नाम टीया रख दिया। टीपा ऑफिस के पास के कमरे में ही रहती है। जिसमें उसके लिए एक झूला भी लगा है।

Must See: प्रदेश में यहां बनेगा पानी में अपने आप घुलने वाला दूध पाउडर

patrika_indore_zoo2.jpg

चिड़ियाघर की प्यारी सदस्य बनी
चिड़ियाघर प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने बताया कि जब टीया आई तब वह दो दिन की थी। उसका इलाजा करवाया गया। वो अब चिडियाघर के परिवार का हिस्सा है । सबसे प्यारी सदस्य है प्रबंधन और स्टाफ की तरफ से टीया का विशेष ध्यान रखा जाता है । वो अन्य बंदरों की तरह पिंजरे नहीं रहती। ये बात बिलकुल सही कि उसे अदरक वाली चाय बेहद पसंद है

Hindi News / Indore / ये बंदरिया जानती है अदरक का स्वाद..

ट्रेंडिंग वीडियो