scriptमध्यप्रदेश के इन पांच शहरों को मिलेंगी 340 ई-बसें, केंद्र सरकार का ये है मकसद | These five cities of Madhya Pradesh will get 340 e-buses | Patrika News
इंदौर

मध्यप्रदेश के इन पांच शहरों को मिलेंगी 340 ई-बसें, केंद्र सरकार का ये है मकसद

केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने फेम इंडिया स्कीम में दी मंजूरी

इंदौरAug 09, 2019 / 02:59 pm

रीना शर्मा

indore

मध्यप्रदेश के इन पांच शहरों को मिलेंगी 340 ई-बसें, केंद्र सरकार का ये है मकसद

इंदौर. केंद्र सरकार के भारी उद्योग विभाग ने फेम इंडिया स्कीम में प्रदेश के पांच शहरों के लिए 340 ई बसों को मंजूरी दी है। इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन शहर को चुना गया है। इसका मकसद सार्वजनिक परिवहन में स्वच्छ ईंधन वाले ट्रैफिक को बढ़ावा देना है ताकि वाहनों के धुएं से पर्यावरण को बचाया जा सके।

विभाग ने देशभर से 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों, स्मार्ट सिटी, केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानी और विशेष श्रेणी वाले राज्यों से अभिरुचि पत्र यानी ईओआई आमंत्रित किए थे। स्कीम के दूसरे चरण के तहत शहर के अंदर और एक शहर से दूसरे शहर के बीच बसों के परिवहन के लिए केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों के 64 शहरों के लिए 5595 इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी दी है।

ये बसें अपनी अनुबंध अवधि के दौरान लगभग 4 अरब किलोमीटर की दूरी तय करेंगी और इससे करीब 1.2 अरब लीटर ईंधन की बचत होने की उम्मीद है। इससे 2.6 मिलियन टन कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन से बचा जा सकता है।

इन शहरों को मिलेंगी इतनी बसें

भोपाल – 100

इंदौर – 100

जबलपुर – 50

Hindi News / Indore / मध्यप्रदेश के इन पांच शहरों को मिलेंगी 340 ई-बसें, केंद्र सरकार का ये है मकसद

ट्रेंडिंग वीडियो