लसूडि़या थाना क्षेत्र स्थित होटल कारोबारी के बंगले में चोरी की वारदात सामने आई है। पुलिस के अनुसार
घटना मानसरोवर कॉलोनी योजना क्रमांक 94 की है। पुलिस के अनुसार जयेश रेबारी वह होटल मालिक शीतल गर्ग के यहां पर काम करता है। 31 मार्च को मालिक बंगले पर ताला लगाकर भाई के यहां महाराष्ट्र गए थे। इस दौरान वह बंगले पर आकर चेक करता था। 4 अप्रैल को दिन तक तो सब ठीक था। इसके बाद वह 6 अप्रैल को आया तो ताले टूटे थे।